Move to Jagran APP

हिमाचल बोर्ड ने जारी की डेटशीट, एक साथ होंगी सारी परीक्षाएं; छात्रों को तैयारी करने के लिए छुट्टी भी नहीं, बदलने की उठी मांग

HP Board Datesheet 2024 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को शायद छात्र हित से कोई सरोकार नहीं है। यह हाल ही में घोषित की गई जमा एक व जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट से साफ झलक रहा है। जमा एक की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू होंगी और पहले छह पेपरों के लिए एक भी छुट्टी नहीं दी है।

By dinesh katoch Edited By: Preeti Gupta Published: Sun, 28 Jan 2024 10:58 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jan 2024 10:58 AM (IST)
हिमाचल बोर्ड ने जारी की डेटशीट, एक साथ होंगी सारी परीक्षाएं

दिनेश कटोच, धर्मशाला। HP Board Datesheet 2024:  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को शायद छात्र हित से कोई सरोकार नहीं है। यह हाल ही में घोषित की गई जमा एक व जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट से साफ झलक रहा है। दो बार लिए सुझावों के बाद ऐसी डेटशीट जारी की है जिसमें परीक्षार्थियों का कम और अपनों हित का ज्यादा ध्यान रखा है।

एक साथ होंगी परीक्षाएं, छात्रों को तैयारी करने के लिए छुट्टी भी नहीं 

इसका कारण डेटशीट निर्धारण और अध्यापकों की ड्यूटी के लिए शिक्षक संघों के साथ बैठक न करना है। शिक्षक संघों की मानें तो स्कूल शिक्षा बोर्ड में नियमित अध्यक्ष न होने से यह बैठक नहीं हो पाई है। जमा एक व दो की डेटशीट के अनुसार एक साथ ही पेपर होंगे। बच्चों को तैयारी करने के लिए कोई भी छुट्टी नहीं दी है।

16 परीक्षाओं के लिए मिली केवल चार छुट्टियां

जमा एक की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू होंगी और पहले छह पेपरों के लिए एक भी छुट्टी नहीं दी है। तीन व आठ मार्च की एक छुट्टी के बाद फिर से चार पेपर एक साथ होंगे। यही हाल जमा दो का है। जमा दो के परीक्षार्थियों को पहली से 20 मार्च तक कुल 16 पेपरों के लिए महज चार छुट्टियां दी हैं।

बिजनेस स्टडी व अंग्रेजी के दो पेपर एक साथ

हैरानी की बात यह है कि इसमें तीन रविवार आएंगे और आठ मार्च को महाशिवरात्रि का अवकाश है। बड़ी बात यह है कि बिजनेस स्टडी व अंग्रेजी के दो पेपर एक साथ हैं। केमिस्ट्री, इकोनोमिक्स, बायोलाजी, हिस्ट्री, संस्कृत, राजनीतिक शास्त्र, गणित, हिंदी, उर्दू, साइकोलाजी, लोक प्रशासन व जियोग्राफी के पेपरों के बीच महज तीन छुट्टियां हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 29 फरवरी को अध्यापकों के सेवानिवृत्ति कार्यक्रमों को भी ध्यान में नहीं रखा है। इस दिन भी तीसरी, पांचवीं, नौवीं व जमा एक का पेपर होगा।

जमा दो की डेटशीट में समय भी दोपहर का दर्शाया

इतनी जल्दबाजी की गई है कि जमा दो की डेटशीट में सुबह 8.45 के समय को भी दोपहर का दर्शा दिया है। जमा दो कक्षा की परीक्षाएं प्रात:कालीन सत्र में सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएंगी। लापरवाही की हद यह है कि डेटशीट में 8.45 एएम की जगह 8.45 पीएम लिख दिया है। इस त्रुटि पर भी न तो शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों और न ही सचिव ने कोई ध्यान देना उचित समझा।

जमा दो के बड़े विषय के पेपर रखे एक साथ

जमा एक व दो के पेपरों के दौरान बड़े विषयों के लिए ज्यादा छुट्टियां नहीं दी हैं। यह बच्चों के साथ अन्याय है। शिक्षा बोर्ड में नियमित अध्यक्ष न होने से शिक्षक संघों के साथ बैठक भी नहीं बुलाई है। जमा दो के बड़े विषयों के पेपर एक साथ रखना छात्र हित में नहीं है। नई डेटशीट पर विचार होना चाहिए। -डा. रतन सिंह वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश हेडमास्टर आफिसर काडर एसोसिएशन

डेटशीट में होना चाहिए बदलाव 

प्रस्तावित डेटशीट भेजी थी। सेशन में तो बदलाव हुआ लेकिन जमा एक व दो के बच्चों के लिए यह डेटशीट सही नहीं है। मेजर विषयों के पेपरों के लिए बीच में छुट्टी रखी जानी जरूरी थी। यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। शिक्षकों से पत्रों के माध्यम से ही सुझाव मांगे थे। समय की मांग है कि डेटशीट में बदलाव हो। -सचिन जसवाल, जिला अध्यक्ष, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ।

यह भी पढ़ें- हिमाचल के 10 हजार 347 विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप पर रोक, इस वजह से शिक्षा विभाग ने लगाई रोक; अब ऐसे पाएं छात्रवृत्ति

सुरेश सोनी ने क्या कहा? 

अध्यापकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के सुझावों के अनुसार ही डेटशीट का निर्धारण पहले किया जाता रहा है। मेरे कार्यकाल में सुझावनात्मक दृष्टि से ही डेटशीट तैयार की जाती रही है।-सुरेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

सुझाव के अनुसार तैयार हुई डेटशीट

19 जनवरी तक सुझाव मांगे थे। सुझावों के अनुसार ही डेटशीट तैयार की है। मेजर विषयों के पेपरों के लिए छुट्टियां दी हैं।-मेजर डॉ. विशाल शर्मा, सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड

यह भी पढ़ें- HPBOSE 10th, 12th Date Sheet: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं, 12वीं एग्जाम के लिए रिवाइज्ड टाइम टेबल किया जारी, इन डेट्स में होगा एग्जाम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.