Himachal Election:जिला कांगड़ा के लोग पर्यवेक्षकों से सीधे कर सकते हैं चुनाव संबंधी शिकायत, पढ़िये पूरी खबर
मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने जिले के लिए चार आइएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह दुष्मंत कुमार बेहेरा किरपा नंद झा और वरजेश नरैण को सामान्य पर्यवेक्षक बनाया है जबकि आइपीएस अधिकारी लता को पुलिस पर्यवेक्षक बनाई गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Richa RanaUpdated: Wed, 26 Oct 2022 08:26 AM (IST)
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कांगड़ा जिले में चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत सीधे चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों से की जा सकती है। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने जिले के लिए चार आइएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह, दुष्मंत कुमार बेहेरा, किरपा नंद झा और वरजेश नरैण को सामान्य पर्यवेक्षक बनाया है, जबकि आइपीएस अधिकारी लता मनोज कुमार पूरे जिले के लिए पुलिस पर्यवेक्षक बनाई गई हैं।
यह बोले जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि लोग चुनाव प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत सीधे संबंधित क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक और पुलिस पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें फोन
आइएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह का मोबाइल नंबर 6230479507 है। वे नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर और जवाली विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षक हैं। वे नूरपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सैट नंबर चार में ठहरे हैं और उनका लैंड लाइन नंबर 01893 299157 है। देहरा, जसवां परागपुर और ज्वालामुखी के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी दुष्मंत कुमार बेहेरा का मोबाइल नंबर 9230359553 है। वे ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सैट नंबर 2 में ठहरे हैं और उनका लैंड लाइन नंबर 01970 223310 है।आइएएस अधिकारी किरपा नंद झा का मोबाइल नंबर 6230274073 है, वे जयसिंहपुर सुलह, पालमपुर और बैजनाथ के सामान्य पर्यवेक्षक हैं। वे पालमपुर में सीएसआईआर के विश्राम गृह में सैट नंबर 4 में ठहरे हैं और उनका लैंड लाइन नंबर 01894 230602 है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।