Himachal Election 2022: मतदान के बाद निजी वाहन में EVM ले जाने पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, छह कर्मी निलंबित
Himachal Election 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद ईवीएम को निजी वाहन में ले जाने पर निर्वाचन आयोग ने एक्शन लिया है। जिला शिमला के रामपुर स्थित दत्तनगर में तैनात 6 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Sun, 13 Nov 2022 12:07 PM (IST)
शिमला/रामपुर बुशहर, जागरण टीम। Himachal Election 2022, शिमला जिले के रामपुर में मतदान के बाद निजी कार में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जाने के मामले में दत्तनगर में तैनात पोलिंग पार्टी के छह कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम सुरेंद्र मोहन की तरफ से यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा है कि पार्टी नंबर 146 निजी वाहन में ईवीएम ले जा रही थी, जो चुनाव आयोग के निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन है। प्रथमदृष्टया पाया गया कि पार्टी ने उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया, इसलिए पोलिंग पार्टी के छह कर्मियों पीठासीन अधिकारी लेक्चरर जगत राम, सहायक पीठासीन अधिकारी राजेश कुमार, मतदान अधिकारी इंद्र पाल और प्रदीप कुमार व सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन सिंह व विपन को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
रामपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर दत्तनगर पोलिंग बूथ में रिववार को मतदान संपन्न करवा शाम को करीब सवा आठ बजे चुनाव कर्मी निजी वाहन से ईवीएम रामपुर स्थित स्ट्रांग रूम में जमना करवाने के लिए ले जा रहे थे। इस बारे में उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र मोहन को सूचित किया तो उन्होंने चुनाव कर्मियों को वापस जाकर जीपीएस लगे सरकारी वाहन में ईवीएम लाने का निर्देश दिया। चुनाव कर्मी जब दत्तनगर की तरह मुड़े तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के विधायक नंद लाल और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुरेंद्र मोहन और डीएसपी रामपुर मौके पर पहुंचे। रात लगभग नौ बजे चुनाव पर्यवेक्षक भावना गर्ग मौके पर पहुंचीं। बाद में सेक्टर अधिकारी की अगुआई में ईवीएम को पदम छात्र स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया।
कांग्रेस ने जताई मशीन से छेड़छाड़ की आशंका
कांग्रेस ने इस मामले की शनिवार रात को ही चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ट्वीट कर निजी वाहन में ईवीएम मिलने पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस विधि विभाग व मानवाधिकार विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता प्रणय प्रताप सिंह ने इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा था।शिकायत दर्ज करवाएंगे : नंद लाल
कांग्रेस विधायक नंद लाल ने कहा कि मतदान के बाद बिना सुरक्षा के एक निजी वाहन में मशीनों को ले जाया जा रहा था। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीछा किया तो रुक गए। प्रशासन ने इसमें हस्तक्षेप किया है। गड़बड़ी की आशंका है। कांग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।यह भी पढ़ें:
Himachal Election 2022: हिमाचल के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में इस बार कम मतदान, नगरोटा में सबसे ज्यादा वोटिंग Himachal Election 2022: नारीशक्ति ने फिर दी लोकतंत्र को मजबूती, पहाड़ की महिलाएं मतदान में पुरुषों से आगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।