Move to Jagran APP

खुशखबरी! ITI के छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, Suzuki मोटर 24500 रुपये प्रतिमाह सैलरी पर कर रही भर्ती

हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर। सुजुकी मोटर 24500 रुपये प्रतिमाह सीटीसी सैलेरी पर 1000 से अधिक आईटीआई पास बच्चों को रोजगार देने के लिए 26 सितंबर को मेले का आयोजन करेगी। इसमें 18 से 26 वर्ष के बीच के युवा भाग ले सकते हैं जिनकी दसवीं 40 फीसद अंकों के साथ और आईटीआई 50 फीसद अंकों के साथ पास हो।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 23 Sep 2024 04:34 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में आईटीआई पास छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका।
संवाद सूत्र, डाडासीबा। हिमालयन आईटीआई लग बलियाना में विश्व की प्रसिद्ध कंपनी सुजुकी मोटर 24500 रुपये प्रतिमाह सीटीसी सैलेरी पर 1000 से अधिक आईटीआई पास बच्चों को रोजगार देने के लिए 26 सितंबर को मेले का आयोजन करेगी।

आईटीआई के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने बताया कि इसमें वे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच में है और दसवीं 40 फीसद अंकों के साथ तथा आईटीआई की 50 फीसद अंकों के साथ होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 पास आउट छात्र भाग ले सकते हैं। मेले में फिटर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर, टर्नर डीजल मैकेनिक में आइटीआइ पास हों।

कंपनी की तरफ से विशेष सुविधा के रूप में कैंटीन व बस की सुविधा सब्सिडाईजड रेट पर दी जाएगी। विद्यार्थी अपने साथ दसवीं और आइटीआइ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ओर रिज्यूम के साथ वांछित प्रमाण पत्र साथ लेकर सुबह नौ बजे आईटीआई पहुंच जाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।