Himachal News: घुटने की सर्जरी के लिए अमेरिका रवाना हुए दलाई लामा, दिल्ली में रुकेंगे आज, कांगड़ा एयरपोर्ट पर सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े
Himachal News तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अपने घुटने की सर्जरी के लिए अमेरिका जाएंगे। इसके लिए वे दिल्ली रवाना हो गए हैं। कांगड़ा एयरपोर्ट पर सैकड़ों श्रद्धालु उनसे मिलने आए। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दलाई लामा से मुलाकात की थी। इसके बाद चीन भड़क गया था। चीन ने अमेरिका को दलाई लामा से दूर रहने की अपील की थी।
एएनआई, कांगड़ा। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अपने घुटने की सर्जरी के लिए अमेरिका रवाना हो गए। वे दिल्ली से होते हुए अमेरिका जाएंगे। दलाई लामा ने शुक्रवार को धर्मशाला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कई तिब्बती उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे पर जमा हुए।
दलाई लामा से मिलने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु भी सड़कों पर उमड़ पड़े। दलाई लामा आज दिल्ली में रहेंगे और कल स्विट्जरलैंड पहुंचेंगे। वह 23 जून को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। कुछ दिन पहले ही कांग्रेसी माइकल मैककॉल के नेतृत्व में अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाकात की थी।
'कुछ सालों में चीन के राष्ट्रपति...'
इस दौरान उन्होंने शी जिनपिंग के खिलाफ बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि दलाई लामा की विरासत हमेशा जीवित रहेगी। लेकिन चीनी राष्ट्रपति कुछ वर्षों में चले जाएंगे। अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में विदेश मामलों पर अमेरिकी सदन समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल, पूर्व अमेरिकी सदन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी, अमेरिकी प्रतिनिधि ग्रेगरी मीक्स, मारियानेट मिलर-मीक्स, निकोल मैलियोटाकिस, अमी बेरा और जिम मैकगवर्न शामिल थे।अमेरिका ने विधेयक किया पारित
बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस ने हाल ही में एक विधेयक पारित किया है, जिसमें चीन की राजधानी बीजिंग से तिब्बत की स्थिति और शासन पर उनके विवाद को शांतिपूर्वक हल करने के लिए दलाई लामा और अन्य तिब्बती नेताओं के साथ फिर से जुड़ने का आग्रह किया गया। विधेयक अब कानून बनने के लिए हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बिडेन के पास भेजा गया है।यह भी पढ़ें- Himachal Accident News: शिमला में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस पलटने से ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत, सात घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।