Himachal News: आवारा कुत्ते का लगा नाखून, पालमपुर अस्पताल में नहीं मिला इलाज; 2 साल के बच्चे की मौत
धर्मशाला के अंतर्गत सिविल अस्पताल पालमपुर में इलाज दो साल के बच्चे को इलाज न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। 21 अप्रैल को बच्चे के गाल पर आवारा कुत्ते का नाखून लगा था। जिसके बाद वह बच्चे को अस्पताल लेकर गए। लेकिन उनके पास एंटी-रेबीज इंजेक्शन नहीं था। जिसके बाद बच्चे को टांडा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया
उपचार के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम
इसके बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। टांडा मेडिकल कालेज से पीजीआइ रेफर किया गया। इसके बाद फिर टांडा अस्पताल में उपचार चला, लेकिन उपचार के दौरान रेबीज से बच्चे की मौत हो गई।मामला ध्यान में आया है। बच्चे को मल्टीपल इंजरी थी, मौके पर एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई थी। घाव में लगाने वाला इंजेक्शन भी उपलब्ध था, लेकिन बच्चे को आंख में जख्म थे, इसलिए टांडा अस्पताल रेफर किया था ताकि समय पर टीका लगे व उपचार हो सके। अगर शिकायत आती है तो पूरे मामले की जांच करेंगे।
- डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, एमएस, सिविल अस्पताल पालमपुर।
प्राथमिक तौर पर रेबीज से मौत के कारणों को जानने के लिए प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। टीमें आज भी पंचरुखी ब्लाक गई थीं।
बच्चे के स्वजनों सहित आसपास के मोहल्ले में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गई है। जहां जरूरी था वहां पर वैक्सीन दी गई है। बच्चा जब अस्पताल लाया गया था तो उसे एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई थी। इस बारे में एमएस पालमपुर को चिट्टी लिखी है।
डॉ. राजेश गुलेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा।