Move to Jagran APP

Panchayat Election: युवाओं सहित बुजुर्गों में भी मतदान के लिए उत्‍साह, बूथ पर लाइनें, द‍ेखिए तस्‍वीरें

Himachal Panchayat Election हिमाचल प्रदेश पंचायती चुनाव के अंतिम चरण के मतदार में रविवार को बुजुर्ग व युवाओं ने सुबह ही उत्साह दिखाया। ठंड के बावजूद विभिन्न पंचायतों में बुजुर्गों ने पोलिंग बूथों में पहुंचकर मतदाधिकार का प्रयोग कर और लोगों को भी प्रेरित किया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Thu, 21 Jan 2021 11:43 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश पंचायती चुनाव के अंतिम चरण के मतदार में रविवार को बुजुर्ग व युवाओं ने सुबह ही उत्साह दिखाया।
धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश पंचायती चुनाव के अंतिम चरण के मतदार में रविवार को बुजुर्ग व युवाओं ने सुबह ही उत्साह दिखाया। ठंड के बावजूद विभिन्न पंचायतों में बुजुर्गों ने पोलिंग बूथों में पहुंचकर मतदाधिकार का प्रयोग कर और लोगों को भी प्रेरित किया। यही नहीं पहली बार मतदान करने वाले युवा भी सुबह से मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। युवा वर्ग पहली बार मतदान करके बहुत खुश नजर आ रहा है। द्रंग पंचायत की शतकवीर 107 वर्षीय बंतो देवी ने मतदान के बाद कहा कि वह लगातार मतदान कर रही हैं। सभी को अपने मत अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लाेकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मत के रूप में आहूति डालनी चाहिए।

जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की छात्र पंचायत में मतदान करने के लिए पंक्ति में खड़ी महिलाएं व युवतियां। वीरवार को प्रदेशभर में तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान हो रहा है।

जिला कांगड़ा में ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत दरंग में मतदान करने के लिए पोलिंग स्‍टेशन पर पहुंची बुजुर्ग 88 वर्षीय दुर्गा देवी और 50 वर्षीय रतो देवी। 

जिला एवं विकास खंड कांगड़ा की वीरता पंचायत में अस्‍वस्‍थ होने के बावजूद 85 वर्षीय विमला देवी ने मतदान किया। वार्ड नंबर 6 के बूथ पर मतदान करने के लिए लेकर जाते हुए उनके परिवार के सदस्‍य।

पंचायत खोली के वार्ड छह में वोट डालने के बाद परिवार के सदस्‍यों के साथ 95 वर्षीय मोरां देवी। बुजुर्ग मोरां देवी वोट डालने के बाद काफी उत्‍साहित दिखीं।

खोली पंचायत में राजकीय उच्च विद्यालय खोली में वार्ड छह के बूथ में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता। अंतिम चरण के मतदान के लिए लोगों में काफी उत्‍साह है।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में मतदान में सुबह से ही तेजी, यहां 30 फीसद तक लोगों ने डाला वोट

यह भी पढ़ें: एक साल पहले शादी कर गांव पहुंची 22 वर्षीय अलका बन गई पंचायत प्रधान, उपप्रधान पद पर बुजुर्ग का साथ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।