Move to Jagran APP

Leh Rail Line: भानुपल्‍ली-लेह रेललाइन पर बिलासपुर के धरोट में होगा पहला स्‍टेशन, बरमाणा से डायवर्जन होगा

Bhanupalli Leh Rail Line सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानुपल्ली -लेह रेललाइन को धरातल पर आने में अभी समय लगेगा। लेकिन इसे आधार मिलना शुरू हो गया है। इस रेललाइन के पहले चरण में बिलासपुर के बैरी बरमाणा तक काम तेजी से चल रहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 24 Apr 2022 11:27 AM (IST)Updated: Sun, 24 Apr 2022 11:27 AM (IST)
भानुपल्ली-लेह रेललाइन के पहले चरण में बिलासपुर के बैरी बरमाणा तक काम तेजी से चल रहा है। Demo Photo

बिलासपुर, सुनील शर्मा। Bhanupalli Leh Rail Line, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानुपल्ली -लेह रेललाइन को धरातल पर आने में अभी समय लगेगा। लेकिन इसे आधार मिलना शुरू हो गया है। इस रेललाइन के पहले चरण में बिलासपुर के बैरी बरमाणा तक काम तेजी से चल रहा है। पहले चरण में बनने वाली 63 किलोमीटर रेललाइन पर सुरंग व पुलों के बाद रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। परियोजना के दूसरे चरण के तहत बिलासपुर से लेह-लद्दाख की योजना को भी ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। हालांकि अभी कईऔपचारिकताएं शेष हैं। एरियल सर्वे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी यह मामला पहुंच गया है। अब यह परियोजना डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिर्पोट (डीपीआर) स्तर पर पहुंच रही है। यह रेललाइन बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, केलंग होते हुए लेह-लद्दाख तक पहुंचनी है।

बिलासपुर तक 63 किलोमीटर रेललाइन पहुंचाने का लक्ष्य 2025 तक रखा गया है। इससे आगे 498 किलोमीटर लंबी बिलासपुर से लेह लद्दाख रेललाइन की शुरुआत भी बिलासपुर के बरमाणा से ही होगी। लद्दाख रेललाइन के लिए बरमाणा से बड़ा डायवर्जन होगा और उसके बाद हल्के कर्व के बाद ट्रेन सीधा लद्दाख की तरफ बढ़ेगी। यहां खतेड़, भट़ेड़ उपरली और बरमाणा में कई बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। बरमाणा में ही दो स्टापेज होंगे। एक सामान्य रेलवे स्टेशन होगा और दूसरा औद्योगिक दृष्टि से स्टेशन विकसित करने की योजना है। इस रेललाइन के बनने पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

बिलासपुर तक होंगे पांच मुख्य स्टेशन

भानुपल्ली से बरमाणा तक इस रेललाइन पर पांच मुख्य स्टेशन होंगे। पहला स्टेशन पंजाब के थुरल में होगा। इसके बाद चार रेलवे स्टेशन हिमाचल के धरोट, जगातखाना, बिलासपुर और बरमाणा में स्थापित होंगे।

30 गांवों का भूअधिग्रहण का कार्य पूरा

कुल 63 किलोमीटर रेललाइन का 20 किलोमीटर थापना तक का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस मार्ग पर 20 सुरंगें बननी हैं, जिनमें से सात का कार्य पूरा हो गया है। 59 में से 30 गांवों में भूमि अधिग्रहण कर लिया है।

जगातखाना के तीन गांवों में बांटे 123 करोड़

इन दिनों जगातखाना के तीन गांव दगडाहण, भटेड़, टाली में लोगों को जमीन का पैसा बांटा जा रहा है। यहां गांव की 207.12 बीघा जमीन का अधिग्रहण रेलवे ने किया है, इसके लिए 123 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। केवल चार बीघा 17 बिस्वा की अदायगी शेष है।

क्‍या कहते हैं अधिकारी

ज्वाइंट जरनल मैनेजर आरवीएनएल चंडीगढ़ अनमोल नागपाल का कहना है हिमाचल का पहला रेलवे स्टेशन धरोट होगा। इसका कार्य चल रहा है। जमीन समतल की जा रही है। इस रेलमार्ग की सात सुरंगों को ब्रेक थ्रू कर दिया है। सुरंगों के अंदर लाइट व वेंटिलेशन की सुविधा होगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.