AIIMS Bilaspur: स्वास्थ्य दृष्टि से आत्मनिर्भर होगा हिमाचल, 30 लाख आबादी को सीधा लाभ, ये सुविधाएं मिलेंगी
AIIMS Bilaspur Himachal अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर हिमाचल के लिए बड़ी सौगात है। चरणबद्ध तरीके से एम्स बिलासपुर दिसंबर 2023 तक पूरी तरह से पटरी पर दौड़ेगा। इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है और अब एम्स बिलासपुर के उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी हैं।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Wed, 05 Oct 2022 02:33 PM (IST)
बिलासपुर, जागरण टीम। AIIMS Bilaspur Himachal, अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर हिमाचल के लिए बड़ी सौगात है। चरणबद्ध तरीके से एम्स बिलासपुर दिसंबर 2023 तक पूरी तरह से पटरी पर दौड़ेगा। इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है और अब एम्स बिलासपुर के उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी हैं। एम्स बिलासपुर के आयूष ब्लॉक और मेन अस्पताल के कुछ ब्लाक का आपात सुविधाओं के लिए उद्घाटन पहले ही कर दिया गया था और अब प्रधानमंत्री इस संस्थान में आपात सुविधाओं यानि आईपीडी सेवाओं का शुभारंभ करने पहुंच रहे हैं।
आधे हिमाचल को सीधा लाभ देगा एम्स बिलासपुर
एम्स बिलासपुर के पूरी तरह से शुरू होने के बाद हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य की दृष्टि से आत्मनिर्भर हो जाएगा। इस एम्स से आधे हिमाचल को सीधा लाभ मिलने जा रहा है। बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिला सीधे इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही कुल्लू व लाहुल स्पिीति को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अब बिलासपुर एम्स से ही मिलेंगी। इस क्षेत्र में अब तक इस स्तर का कोई बड़ा स्वास्थ्य संस्थान नहीं था। उक्त पांच जिलों के करीब 30 लाख लोगों को एम्स बिलासपुर का सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के अन्य जिले भी इससे लाभान्वित होंगे।
एम्स में मिलेंगी ये सुविधाएं
अक्टूबर माह से अब देशवासियों को एम्स बिलासपुर में आपात सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। एम्स निर्माण में लगी कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अब ब्लॉक ए के 150 बैड की आपात सुविधा, पांच बैड डायलासिस यूनिट शुरू होंगे। इसके साथ ही ब्लॉक बी में ओपीडी और ब्लॉक सी में डायग्नोस्टिक ब्लॉक, लैब, यूएसजी, एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई और ब्लड बैंक शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ आपातकाल के लिए 10 बेड, दो आपरेशन थियेटर, 12 आईसीयू अस्पताल और रिहायश की सुविधा मिलेगी।
जून 2023 तक दूसरा चरण
दूसरे चरण का शुभारंभ अगले वर्ष जून माह के लिए प्रस्तावित है। इसके तहत ए ब्लॉक और ई ब्लॉक में और अधिक सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। इनमें आईपीडी के 500 बेड, इमरजेंसी के 30 बेड, आठ ऑपरेशन थियेटर, 48 बेड, लीनीयर एक्सीलरेटर को शुरू कर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।