HRTC Bus Accident: दिल्ली से मनाली आ रही बस बिलासपुर के जामली में दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक से भिड़ंत में सवारियां घायल
HRTC Bus Accident हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में सुबह ही एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर बिलासपुर में जामली के निकट परिवहन निगम व एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 10:03 AM (IST)
बिलासपुर, जागरण संवाददाता। HRTC Bus Accident, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में सुबह ही एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर बिलासपुर में जामली के निकट परिवहन निगम व एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर काफी जोरदार थी, इसमें दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे में बस चालक व परिचालक सहित कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं। हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है बस दिल्ली से पर्यटन नगरी मनाली आ रही थी। इस दौरान बिलासपुर के जामली में हादसा हो गया। स्थानीय लोगों व सड़क से गुजरते अन्य वाहन चालकों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
दिल्ली से मनाली के लिए आ रही परिवहन निगम की बस रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बिलासपुर के जामली के पास ट्रक के साथ टकराई। ट्रक सेब लेकर कुल्लू से दिल्ली जा रहा था। बस के चालक परिचालक व ट्रक में सवार दो चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
परिवहन निगम की बस के चालक वासू देव ने बताया कि सुबह वह दिल्ली से आ रहे थे कि अचानक मोड़ पर एक ट्रक सीधा उनकी तरफ बढ़ता नजर आया। उन्होंने बस को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया, जिससे सवारियां तो बच गई, लेकिन उन्हें चोट आई है। वहां अस्पताल पहुंचे उनके पिता बाबू राम ने कहा कि उनके बेटे ने बताया कि कैंटर चालक नशे या नींद की अवस्था में नजर आ रहे थे, जिस कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि यह मामला अभी पुलिस जांच का है। बस में चालक वासू देव पुत्र बाबू राम निवासी बिनौला नोग जिला बिलासपुर और परिचालक निवासी जिला कुल्लू के गांव बंदरौल अरुण सिंह घायल हैं।
वहीं दूसरी तरफ गांव सइंयां तहसील केहराड़, जिला आगरा उत्तर प्रदेश के निवासी जो ट्रक में थे, उनमें दिलशाद और इदरीस भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस हादसे में बस चालक की बाजू व छाती में गहरी चोटें आई हैं।
मामला पुलिस थाना सदर बिलासपुर में दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बस चालक के पिता ने दोनों ट्रक व बस चालकों के मेडिकल करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि ट्रक चालक किसी तरह के नशे में था और उन्होंने ट्रक सीधा बस में मार दिया, जिससे यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: ऊना में संतोषगढ़ मार्ग पर भयंकर कार हादसे में पांच युवकों की मौत, युवा कांग्रेस से जुड़े थे सभी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।