Bulk Drug Park: केंद्र ने जारी किए 300 करोड़, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, 30000 को मिलेगा रोजगार
Bulk Drug Park Himachal प्रदेश सरकार ने ऊना जिला के हरोली में बल्क ड्रग पार्क के लिए अपने हिस्से की राशि की पहली किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने पहली किस्त के 300 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 07:59 AM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो। Bulk Drug Park Himachal, प्रदेश सरकार ने ऊना जिला के हरोली में बल्क ड्रग पार्क के लिए अपने हिस्से की राशि की पहली किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने पहली किस्त के 300 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार को उसके हिस्से की राशि देने के लिए कहा गया था। मंगलवार को जब इस संबंध में केंद्रीय मंत्रालय की ओर से निर्देश दिए गए तो उसके बाद राज्य सरकार ने राशि जमा कर दी। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करने के तुरंत बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
तुरंत शुरू हो जाएगा काम
उद्योग विभाग की ओर से निजी कंपनियों से इस संबंध में पहले ही बातचीत हो चुकी है। निविदा प्रक्रिया पूरी करने में उद्योग विभाग देर नहीं करेगा। सरकार बल्क ड्रग पार्क पर तुरंत काम शुरू कर देगी ताकि प्रोजेक्ट जल्द पूरा किया जा सके। इसके साथ उद्योग विभाग यहां के लिए निवेश लाने की मुहिम शुरू करेगा।
और निवेशकों से चर्चा होगी
उद्योग विभाग के अधिकारी अन्य राज्यों में इस संबंध में इन्वेसटर्स मीट कर वहां निवेशकों से चर्चा करेंगे। कुछ निवेशक पहले ही यहां पर निवेश के लिए तैयार हो चुके हैं। कुछ निवेशकों के साथ चंडीगढ़ में समझौते हुए हैं। इसी तरह बड़ा निवेश करने की मुहिम शुरू हो जाएगी।यह भी पढ़ें: PM Himachal Visit: ऊना में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, रखेंगे बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।