Move to Jagran APP

Chamba Minjar Mela: मिर्जा परिवार की बनाई मिंजर मंदिर में अर्पित करने के साथ मेले का आगाज, भव्‍य शोभायात्रा निकाली

Himachal Pradesh Chamba Minjar Mela कोविड काल के चलते दो वर्षों के इंतजार के बाद हिंदू-मुस्लिम भाईचारा और एकता का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार को शुरू हो गया। मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 01:15 PM (IST)
Hero Image
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के आगाज पर मुख्‍य‍अतिथि राज्‍यपाल राजेंद्र विश्‍वनाथ आर्लेकर को मिंजर लगाते मिर्जा परिवार के सदस्‍य।
चंबा, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Chamba Minjar Mela, कोविड काल के चलते दो वर्षों के इंतजार के बाद हिंदू-मुस्लिम भाईचारा और एकता का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार को शुरू हो गया। मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया। रविवार सुबह नगर परिषद कार्यालय से लक्ष्मीनाथ मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मुख्य अतिथि को मिर्जा परिवार के सदस्यों की ओर से बनाई मिंजर भेंट की गई। इसके बाद शोभायात्रा राजा महल में स्थित रघुवीर मंदिर में पहुंची, जहां पर मिंजर चढ़ाई गई। सदियों से यह परंपरा चली आ रही है कि मिर्जा परिवार की ओर से मिंजर अर्पित करने के बाद ही मेले का आगाज होता है। चंबा का मिंजर मेला हिंदू व मुस्लिम भाईचारा और एकता का प्रतीक है।

इसके बाद शोभायात्रा ने चंपावती मंदिर व हरिराय मंदिर में मिंजर चढ़ाने के बाद चौगान में प्रवेश किया। यहां पर मुख्य अतिथि ने विधिवत रूप से ध्वाजारोहण कर मिंजर का शुभारंभ किया। रविवार से 31 जुलाई तक चलने वाले इस मेले के दौरान विभिन्न खेल आयोजन भी होंगे। आठ दिन तक चलने वाले मिंजर मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी होगा। वहीं, मिंजर मेले के दौरान व्यापारिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही चौगान नंबर तीन में झूले सज गए हैं, जिन पर झूलने का बच्चे व लोग आनंद ले रहे हैं।  

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर हंसराज, सदर विधायक पवन नैयर, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, उपायुक्त चंबा डीसी राणा, एसपी चंबा अभिषेक यादव के अलावा विभिन्न समुदायों के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। 31 जुलाई को रावी नदी में मिंजर विसर्जन के साथ मेला संपन्न हो जाएगा। इस दिन निकलने वाली शोभायात्रा में देवी देवताओं के अलावा विभिन्न समुदाय के लोग पारंपरिक परिधानों व वेशभूषा में शामिल होंगे।

इस तरह बसा था चंबा शहर

चंबा शहर राजा साहिल वर्मन द्वारा उनकी बेटी राजकुमारी चंपावती के कहने पर रावी नदी के किनारे बसाया गया था। इसीलिए इस शहर का नाम चंबा रखा गया था। जहां पर श्रावण माह के दूसरे रविवार को मिंजर मेला लगता है। इस बार 24 जुलाई को शुरू हुआ मेला 31 अगस्त तक चलेगा। दो समुदायों में एकजुटता की मिसाल इस मेले की खासियत यह भी है कि सावन की रिमझिम फुहारों के बीच भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के मंदिर में मिंजर अर्पित की जाती है। इसके बाद अखंड चंडी महल में भगवान रघुवीर को मिंजर चढ़ाई जाती है। उसके बाद एतिहासिक चंबा चौगान (मैदान) में मिंजर का ध्वज चढ़ाया जाता है। इसके साथ ही मिंजर मेला विधिवत रूप से आरंभ होता है।

पहली संध्या में सलमान अली

आज मिंजर मेले की पहली संध्या में बालीवुड गायक सलमान अली अपनी आवाज से धमाल मचाएंगे। वहीं, स्थानीय कलाकारों की ओर से भी शाम छह बजे से रात दस बजे तक एक से बढ़कर एक दमदार प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या में कुंजड़ी मल्हार गायन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।