VIDEO: चुनावी माहौल में नाटी डालकर झूमे जयराम ठाकुर, मनाली में हिमाचल का पहला आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर किया शुरू
Jairam Thakur Nati हिमाचल में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर नाटी डाल रीलैक्स होने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने पर्यटन नगरी मनाली के बड़ाग्रां बिहाल में हिमाचल के पहले आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर का उद्धघाटन किया।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Sat, 01 Oct 2022 03:19 PM (IST)
मनाली, जागरण संवाददाता। Jairam Thakur Nati, हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है, इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर नाटी डाल रीलैक्स होने का प्रयास किया। शादी समारोह व खुशी के मौके पर हिमाचल में नाटी डाली जाती है। यह हिमाचल के लोगों के कल्चर का एक हिस्सा है। चुनावी वेला में अति व्यस्त कार्यक्रमों के बीच जयराम ठाकुर मनाली में मंच पर थिरके। विपक्ष अकसर जयराम ठाकुर के नाटी डालने पर सवाल उठाता रहता है। लेकिन मुख्यमंत्री इसका ठोककर जवाब देते हैं कि यही हमारा कल्चर है, हम इसे नहीं छोड़ सकते।
45 करोड़ का आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर शुरू
मुख्यमंत्री ने पर्यटन नगरी मनाली के बड़ाग्रां बिहाल में हिमाचल के पहले आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर का उद्धघाटन किया। 45 करोड़ से बनकर तैयार हुए इस आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर का नाम देव लोक रखा गया है। हिमाचल की प्राचीनतम काष्ठकुणी शैली में निर्मित यह आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर मनाली का नया पर्यटन डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा। इस आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर में पर्यटकों के ठहरने, गोल्फ कोर्स, ओपन थियेटर, वॉच टावर, गोल्फ क्लब, रेस्तरां समेत यहां तमाम तरह की वीआईपी व वीपीआईपी सुविधाएं मिलेंगी।
#WATCH | Himachal Pradesh CM Jairam Thakur joins the people of Manali, as they perform Nati - a folk dance at the local arts & crafts cultural center pic.twitter.com/16xZAPRBya
— ANI (@ANI) October 1, 2022
सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार व स्वराेजेगार
एशियन डेवेलपमेंट बैंक के सहयोग से करीब 45 करोड़ रुपये खर्च कर इसका निर्माण किया गया है। हिमाचल की कला एवं संस्कृति से जुड़े उत्पादों के उत्पादन से लेकर विपणन तक की यहां सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए छह वर्कशॉप और 54 दुकानें तैयार की गई हैं। वर्कशॉप में हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम से जुड़े उत्पादों का निर्माण होगा और 54 दुकानों में इन उत्पादों की बिक्री होगी। इससे सैकडों लोगों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे।वॉच टावर है पर्यटकों के लिए खास
वॉच टावर इसका महत्त्वपूर्ण सेक्शन है। इसके उपर चढ़कर पर्यटक सेल्फी ले सकेंगे। काष्ठकुणी शैली में बने इस टावर से न केवल पूरे आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर बल्कि आसपास की मनमोहक पहाडिय़ों के भी दीदार होंगे। यहां पर सैलानियों के ठहरने के लिए काष्ठकुणी शैली में निर्मित दो भवनों 24 कमरों की व्यवस्था की गई है।ओपर थियेटर का निर्माण
कांफ्रेंस हाल, फूड कोर्ट क्लब हाउस, रेस्तरां, मेडिटेशन सेंटर और गोल्फ कोर्स सैलानियों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा यहां 600 से 700 दर्शकों की क्षमता वाले ओपन थियेटर का भी निर्माण हुआ है। कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने व स्वरोजगार के अवसर देने के लिए यहां छह वर्कशॉप, 54 दुकानें और दो यूथ होस्टल बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज इसका विधिवत शुभारंभ कर इसे जनता को समर्पित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।