Himachal Election 2022: हिमाचल में थमा प्रचार, बाहरी नेताओं को छोड़ना होगा क्षेत्र, जान लीजिए आयोग के निर्देश
Himachal Pradesh Election 2022 हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहा प्रचार थम गया। अब प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर प्रचार करेंगे। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि कोई भी बाहरी नेता विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहेगा।
By Yadvinder SharmaEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Thu, 10 Nov 2022 05:05 PM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Pradesh Election 2022, हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधेंगे। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में पांच बजे से प्रचार बंद होने के साथ मौन अवधि शुरू हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि मौन अवस्था के दौरान रेस्ट हाउस, सामुदायिक भवन और होटल आदि की निगरानी रखें। जिससे राजनीतिक पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और स्टार प्रचारकों के मौजूद होने के संबंध में निगरानी करें।
जो मतदाता नहीं है, उन्हें जाना होगा बाहर
होटल व रेस्ट हाउस में ठहरने वालों की लिस्ट अपने पास रखें और उसमें होने वाले बदलाव को भी जांचें। राज्यसभा व लोकसभा सदस्य अपने संसदीय क्षेत्र व विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में रह सकेंगे, जबकि जो मतदाता नहीं है उन्हें बाहर जाना होगा।यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022: बर्फ में ढके मतदान केंद्र, 15 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची पोलिंग टीम, देखिए तस्वीरें
चुनाव आयोग की अनुमति के बाद ही रह सकेंगे नेता
चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशों के तहत राजनीतिक पार्टी के नेता स्वास्थ्य के आधार पर मेडिकल बोर्ड के परामर्श व भारतीय चुनाव आयोग की अनुमति के बाद ही रह सकेंगे। मेडिकल आधार पर जो भी रुकेंगे भी उनके रहने के स्थान के बाहर वीडियो सर्विलांस टीम तैनात रहेगी।घर-घर प्रचार अभियान तेज
वीरवार शाम पांच बजे से मौन अवधि के लागू होने के बाद घर-घर प्रचार अभियान तेज हो गया है। अपनी जीत को पक्का करने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक कोई मौका नहीं चूकना चाहते, जिससे हार का मुंह न देखना पड़े।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।