Himachal Election 2022: नहीं हो पाएगी फर्जी वोटिंग, चुनाव आयोग का बड़ा कदम, स्कैन होंगी वोटर स्लिप
Himachal Pradesh Election 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने फर्जी वोटिंग पर लगाम कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मतदान की रियल टाइम मानिटरिंग की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Fri, 11 Nov 2022 01:22 PM (IST)
मंडी, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Assembly election 2022, विधानसभा चुनाव में मतदान की रियल टाइम मानिटरिंग की जाएगी। पहली बार क्यूआर कोड के जरिये मतदाताओं की पहचान होगी। प्रदेश के कांगड़ा, शिमला, मंडी और हमीरपुर में एक-एक विधानसभा क्षेत्र में यह प्रक्रिया होगी। फर्जी वोटिंग या अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार यह पहल की है। मंडी सदर विधानसभा के बूथ पर क्यूआर कोड वोटर स्लिप का उपयोग होगा। मतदाता जैसे ही वोटर पर्ची लेकर बूथ पर जाएगा वहां मतदान अधिकारी एप के माध्यम से उसकी वोटर स्लिप स्कैन करेगा।
स्कैन करते पूरी जानकारी आ जाएगी सामने
स्कैन करते ही मतदाता की पूरी जानकारी पोलिंग स्टाफ के सामने होगी। इसी से वह मतदाता की उपस्थिति मार्क कर सकेगा। इससे चुनाव करवाने वाले अधिकारियों को मतदाता की पहचान स्थापित करने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। इससे रियल टाइम वोटिंग परसेंट व बूथ पर हुई वोटिंग का भी पता चल सकेगा।
इंटरनेट सुविधा न होने पर काम करेगा एप
इंटरनेट सुविधा न होने पर भी यह एप काम करेगी। अगर कोई मतदाता उपस्थिति दर्ज करने के बाद भी मतदान से मना कर देता है तब भी ऐसे मामले को दर्ज किया जा सकता है। मंडी सदर के अलावा हमीरपुर जिले के हमीरपुर, कांगड़ा जिले के धर्मशाला और शिमला जिले के शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में क्यूआर कोड वोटर स्लिप का उपयोग होगा।वोटर स्लिप को किया जाएगा स्कैन
सहायक निर्वाचन अधिकारी मंडी सदर रितिका जिंदल का कहना है मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर क्यूआर कोड से मतदाताओं की पहचान होगी। वोटर स्लिप को स्कैन किया जाएगा। इससे मतदान प्रतिशतता का भी सही पता चलेगा। फर्जी मतदान जैसे मामलों को रोकने में भी मदद मिलेगी।यह भी पढ़ें:
Himachal Election 2022: बर्फ में ढके मतदान केंद्र, 15 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची पोलिंग टीम, देखिए तस्वीरें
Himachal Election 2022: हिमाचल में थमा प्रचार, बाहरी नेताओं को छोड़ना होगा क्षेत्र, जान लीजिए आयोग के निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।