Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal Election Result: हिमाचल में मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, कर्मचारियों की होगी रिहर्सल

Himachal Election Result 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग अब कर्मचारियों की रिहर्सल करवाएगा। आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Sat, 26 Nov 2022 09:59 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

मंडी, जागरण संवाददाता। Himachal Election Result 2022, जिला मंडी के दस विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आठ दिसंबर को सभी उपमंडल मुख्यालयों में होगी। इसके लिए 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। मतगणना के लिए रिहर्सल की तिथि निर्धारित कर दी गई है। पहली रिहर्सल दो व तीन दिसंबर को होगी। इसमें लगभग 1000 मतगणना कर्मी भाग लेंगे। दूसरी रिहर्सल सात दिसंबर को होगी। मतगणना आठ दिसंबर को प्रातः आठ बजे से शुरू होगी। जिला में कुल 67 प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 75.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

छह लाख 38 हजार मतदाताओं ने किया है मतदान

ईवीएम के माध्यम से कुल 638971 लोगों ने मतदान किया। इसमें 330686 महिलाएं व 308283 पुरुष सम्मिलित हैं। जिला में सबसे अधिक मतदान सराज में 82.10 प्रतिशत तथा सब से कम सरकाघाट में 68.06 प्रतिशत दर्ज हुआ है।

करसोग में 110  बूथों की गणना के लिए लगेंगे 12 टेबल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय करसोग के परीक्षा भवन में होगी। इसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं। सुंदरनगर विस क्षेत्र के 113 बूथों की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में होगी, यहां 14 टेबल स्थापित किए गए हैं।

बासा में होगी नाचन की गणना

नाचन के 126 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बासा के बहुउद्देशीय सभागार में की जाएगी। 12 टेबल पर मतगणना होगी। सराज के 145 बूथों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबाथाच में होगी, यहां 10 टेबल स्थापित किए गए हैं। द्रंग के 132 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय नारला में होगी। यहां आठ टेबल लगाए जाएंगे।

जोगेंद्रनगर की मतगणना के लिए लगेंगे 10 टेबल

जोगेंद्रनगर के 131 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर में होगी, यहां 10 टेबल स्थापित किए गए हैं। धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना डा. राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में होगी। यहां आठ टेबल लगेंगे। मंडी सदर के 111 बूथों की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी में होगी। 14 टेबलों की व्यवस्था रहेगी। बल्ह विस क्षेत्र के 105 बूथों की मतगणना लघु सचिवालय नेरचौक में होगी। 14 टेबल स्थापित किए गए हैं।

1200  जवान सुरक्षा में डटे

सरकाघाट के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में होगी। आठ टेबल स्थापित किए गए हैं। 1190 मतदान केंद्र में प्रयोग सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। इन मशीनों की कड़ी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस व केंद्रीय पुलिस बल के 1200 जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत परिसर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022: निर्वाचन आयोग के पास 37% कर्मचारियों के ही पहुंचे पोस्‍टल बैलेट, यह है कुल आंकड़ा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर