Move to Jagran APP

Himachal Govt Jobs: हिमाचल के स्‍कूलों व कालेज में लैब अटेंडेंट के पद भरने के नियमों में बदलाव, दाखिले के आधार पर होगी नियुक्ति

Himachal Pradesh Govt Jobs हिमाचल प्रदेश के स्कूल व कालेजों में लैब अटेंडेंट के खाली पद भरने के लिए शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव किया है। विभाग स्कूलों में लैब अटेंडेंट व कालेजों में जेएलए व एसएलए के पद भरने के लिए कमेटी गठित की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 09:31 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश में लैब अटेंडेंट के खाली पद भरने के लिए शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव किया है।
शिमला, अनिल ठाकुर। Himachal Pradesh Govt Jobs, हिमाचल प्रदेश के स्कूल व कालेजों में लैब अटेंडेंट के खाली पद भरने के लिए शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव किया है। विभाग स्कूलों में लैब अटेंडेंट व कालेजों में जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट (जेएलए) व सीनियर लेक्चरर असिस्टेंट (एसएलए) के पद भरने के लिए कमेटी गठित की है। यह कमेटी हर स्कूल व कालेज के पांच वर्ष के दाखिले का रिकार्ड जांचेगी। इसमें देखा जाएगा कि किस कालेज में कितने छात्रों ने दाखिला लिया। विज्ञान संकाय में दाखिले हुए हैं या नहीं। कमेटी अपनी रिपोर्ट निदेशालय को एक सप्ताह में सौंपेगी। इस रिपोर्ट को प्रधान सचिव शिक्षा को भेजा जाएगा।

रिपोर्ट के आधार पर ही विभाग शिक्षण संस्थानों में इन पदों को भरेगा। इनका काम केवल उन संस्थानों में है, जहां पर विज्ञान संकाय या विज्ञान विषय पढ़ाया जाता है। यदि किसी स्कूल व कालेज में कामर्स व आट्र्स ही है तो वहां इन पदों को भरने का औचित्य ही नहीं है, इसलिए यह कमेटी गठित की है।

यदि किसी कालेज में दाखिले कम हैं तो वहां पर एक ही पद जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट का भरा जाएगा। वहां दो पद भरने की अनुशंसा नहीं की जाएगी। प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया है। अगले सप्ताह तक यह रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी।

अभी यह है स्थिति

140 कालेजों में केवल 66 में ही विज्ञान संकाय है। इनमें 172 पद जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट व 95 पद सीनियर लेक्चरर असिस्टेंट के हैं। कई कॉलेज ऐसे हैं जहां छात्रों की संख्या काफी कम है।

कालेजों में नई भर्ती के लिए मांगा प्रस्ताव

कालेजों में खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग जल्द प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रधान सचिव शिक्षा ने उच्चतर शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही इसका नया प्रस्ताव तैयार करके भेजे। द्गइस प्रस्ताव को विभाग राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रखेगा। बैठक में नए खुले कालेजों को लेकर भी चर्चा हुई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।