कालका शिमला ट्रैक पर ट्रेन के ऊपर गिरा पेड़, हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन से सफर हुआ मुश्किल
Landslide in Solan सोलन जिला में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन काफी अधिक प्रभावित हुआ है। जिलेभर में 10 मुख्य व संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं जबकि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भी धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे एक वृक्ष ट्रेन पर गिर गया।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2022 11:58 AM (IST)
सोलन, जागरण संवाददाता। Landslide in Solan, सोलन जिला में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन काफी अधिक प्रभावित हुआ है। जिलेभर में 10 मुख्य व संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जबकि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भी धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे एक वृक्ष ट्रेन पर गिर गया। हालांकि करीब एक घंटे बाद इस वृक्ष को हटा दिया गया था तथा किसी को भी चोट नहीं लगी है। जानकारी के अनुसार सपरून चौक पर वीरवार को भारी बारिश के दौरान सुबाथू मार्ग पर डंगा ढह गया, जिसकी वजह से यहां पर लंबा जाम लगा रहा। लोक निर्माण विभाग की ओर से इस मार्ग पर यातायात को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार अर्की उपमंडल के तहत आने वाले दस मुख्य व संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। इनमें से तीन मार्गों को खोलने में चार से पांच दिन लगेंगे।
जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अर्की रवि कपूर ने बताया कि भारी बारिश के कारण कंधर-बेरल मार्ग, कराडा-बाहवां मार्ग, सेरीघाट-नेरी मार्ग, एसएकेबी,केबीएसबी, दाडलाघाट-कंसवाला-पारनू मार्ग सहित करीब दस मार्ग बंद पडे़ हैं। जिनमें से कुछ मार्गों को आज ही खोल दिया जाएगा तथा तीन मार्गों को खोलने में करीब चार से पांच दिन का समय लगेगा।इसके आलावा कई जगह पर बिजली बोर्ड के पोल भी बारिश की वजह से गिर गए हैं। जिस कारण सोलन शहर, आंजी, रबौण सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसी प्रकार अश्वनी खड्ड व गिरि पेयजल योजना में से भी पानी की लिफ्टिंग बंद कर दी गई है। नदी में सिल्ट आने की वजह से पानी की लिफ्टिंग नहीं हो रही है। यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो आने वाले दिनों में सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी जोगटा का कहना है कि विभाग को अब तक बारिश की वजह से 28 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो मार्ग बंद पड़े हैं उन्हें बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।