हिमाचल: पर्यटकों के लिए खुला नया पर्यटन स्थल, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ में मस्ती, ये हैं बेस्ट रूट
Himachal Pradesh Tourist Places हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के लिए नया पर्यटन स्थल बहाल हो गया है। मनाली व लाहुल घूमने आ रहे पर्यटक अब साढ़े 16 हजार फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे के दीदार कर सकेंगे। लेह लद्दाख की खूबसूरत जांस्कर घाटी पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sun, 01 May 2022 03:04 PM (IST)
मनाली, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Tourist Places, मनाली व लाहुल घूमने आ रहे पर्यटक अब साढ़े 16 हजार फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे के दीदार कर सकेंगे। लेह लद्दाख की खूबसूरत जांस्कर घाटी पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है। मनाली आने वाले पर्यटकों ने दारचा के बारालाचा सहित शिंकुला की ओर दस्तक दे दी है। अटल टनल बनने से शिंकुला व बारालाचा के रूप में पर्यटकों को नए पर्यटन स्थल मिल गए हैं। इससे पहले रोहतांग दर्रा ही एक मात्र स्नो प्वाइंट था, जो मई जून में पर्यटकों को बर्फ के दीदार करवाता रहा है। अटल टनल बनने से मनाली आने वाले पर्यटक को शिंकुला व बारालाचा पहुंचना आसान हो गया है।
शिंकुला दर्रे सहित जांस्कर घाटी में पर्यटकों को जाने की अनुमति मिलने से दारचा शिंकुला पददुम मार्ग में भी ट्रैफिक बढ़ जाएगी। पर्यटकों को जांस्कर के अधिकतर क्षेत्र कारज्ञा, पुरने, पदुम, जंगला, कारश, मुने जैसे पर्यटन स्थल देश विदेश के पर्यटकों को निहारने को मिलेंगे।रोचक यह है कि नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुआ शिंकुला दर्रा लेह लद्दाख को हिमाचल से जोड़ता है। इस दर्रे को पार करते ही लेह की मशहूर व खूबसूरत जांस्कर घाटी शुरू हो जाती है। शिंकुला दर्रे में सड़क बनने से पहले जांस्कर घाटी में पहुंचने के लिए पर्यटकों को मनाली से लेह, लेह से कारगिल व कारगिल से जांस्कर घाटी पहुंचना पड़ता था। जांस्कर पहुंचने में तीन दिन लगते थे। लेकिन अब शिंकुला होते हुए मनाली से पर्यटक कुछ ही घंटों में जांस्कर पहुंच रहे हैं।
इस तरह पहुंचे सरचू
मनाली से सरचू लेह मार्ग पर 101 किमी का सफर करने के बाद दारचा पहुंचेंगे। दारचा से शिंकुला दर्रे की ओर 40 किलोमीटर अतिरिक्त सफर के बाद शिंकुला दर्रे में पहुंचेंगे । शिंकुला दर्रे को पार करते ही 12 किलोमीटर दूर आपका जांस्कर घाटी स्वागत करेगी। पहले बाया लेह होते हुए विदेशी पर्यटक ही जांस्कर घाटी का रुख करते थे। लेकिन अब मनाली व लाहुल आने वाले देश के पर्यटक भी जांस्कर का रुख करने लगे हैं।
यहां ठहर सकते हैं जांस्कर घाटी घूमने जा रहे हैं तो एक रात जिस्पा में रुक सकते हैं। नहीं रुकना हो तो सीधे भी जांस्कर का रुख कर सकते हैं। घाटी के कारज्ञा, पुरने, पदुम, जंगला, कारश और मुने गांव में बने होम स्टे में पर्यटक ठहर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।