अमेरिकी पर्यटक आठ दिन से धौलाधार की पहाड़ियों में लापता, मौसम और इस खूंखार जानवर ने बढ़ाई चिंता
America Tourist Missing In Dharamshala धर्मशाला से सटी धाैलाधार की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग के लिए निकले विदेशी पर्यटक का आठ दिन बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। मौसम और जंगली जानवरों ने पुलिस व प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Tue, 15 Nov 2022 09:52 AM (IST)
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। America Tourist Missing In Dharamshala, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में धर्मशाला से सटी धाैलाधार की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग के लिए निकला विदेशी नागरिक लापता है। नड्डी व गुणा माता मंदिर के जंगल से लापता हुए विदेशी नागरिक का अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। अमेरिकी नागरिक को लापता हुए आठ दिन बीत गए हैं पर अब तक की सारी पड़ताल विफल गई है। विदेशी पर्यटक ने आठ नवंबर को रास्ता भटकने का संदेश भेजा था। पुलिस ड्रोन के सहारे भी पर्यटक को तलाशने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्थानीय गाइडों का भी सहारा लिया गया है।
जंगल में भालू का खतरा
क्यास यह भी लगाए जा रहे हैं कि गुणा माता मंदिर के ऊपर की तरफ घने जंगल में कहीं पर्यटक रास्ता भटक गया है। हालांकि इस जगह को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। इस जगह पर भालू होने का ज्यादा खतरा रहता है। दिन में भी गुणा माता मंदिर तक भालू की आवाजें आती हैं, ऐसे में यह जगह जंगली जानवरों से भरी पड़ी है।
बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी
धौलाधार की पहाडि़यों पर सोमवार को भारी बर्फबारी हुई है। इस कारण यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं बर्फबारी के कारण रास्ते भी बंद हो गए हैं। ऐसे में बर्फ ने पर्यटक की दिक्कत और बढ़ा दी है।अकेला निकला था ट्रैक पर
जानकारी के अनुसार मैक्समिलियन लोरेंज निवासी अमेरिका पिछले करीब 10-12 दिन से नड्डी गांव के आरा कैंप में ठहरा हुआ था। वह सात को गुणा माता मंदिर की ओर अकेले ट्रैकिंग पर निकला था। यह बात वह कैंप प्रबंधकों को बताकर गया था। अगले दिन यानि आठ नवंबर को उसने कैंप प्रबंधक को मैसेज भेजा कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक ने उसके लापता होने की सूचना मैक्लोडगंज पुलिस थाने में दी। सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है। अभी तक लापता विदेशी ट्रैकर का कोई पता नहीं चल पाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।