हिमाचल प्रदेश के स्कूल और कालेजों में पहली जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश
Himachal Pradesh Schools and College Vacation हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का शेडयूल जारी करने के बाद शिक्षा विभाग ने अब कालेजों के लिए भी छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग की ओर से इस बारे में लिखित निर्देश जारी किए हैं।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 10:24 AM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Schools and College Vacation, हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का शेडयूल जारी करने के बाद शिक्षा विभाग ने अब कालेजों के लिए भी छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग की ओर से इस बारे में लिखित निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा है कि हर एक प्रोफेसर विद्यार्थियों को इन छुट्टियों में दो से तीन असाइनमेंट दें, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। इसके साथ ही पाठ्यक्रम पूरा करवाने की भी जिम्मेदारी होगी। अधिसूचना के मुताबिक टीचिंग स्टाफ को ही इसमें छुट्टियां होंगी, जबकि नान टीचिंग स्टाफ को नियमित कार्यालय में आना होगा। इस दौरान आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
वहीं, शीतकालीन स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के फाइनल पेपर हो चुके हैं और अब 31 मार्च को रिजल्ट आना है। इसके साथ ही नौवीं से जमा दो की नियमित कक्षाएं लग रही हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि स्कूलों और कालेजों में पहली जनवरी से अवकाश रहेगा। इसके साथ ही छुट्टियों में विद्यार्थियों ने क्या पढ़ा इसका भी मूल्यांकन किया जाएगा।विवि के पूर्व छात्रों के साथ कुलपति ने किया संवाद
शिमला। एचपीयू के पूर्व विद्यार्थी संघ ने मंगलवार को आनलाइन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। डा. नीलम मट्टू द्वारा संचालित संवाद कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने विश्वविद्यालय में बिताए समय और यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी आगे आएं और उनके अल्मा मेटर के लिए उनके द्वारा योगदान किए गए एक विशेष कोष के माध्यम से परिसर में बिताए गए अपने दिनों की याद दिलाते हुए एक सुंदर संरचना तैयार करें। इस कार्य के लिए पूर्व विद्यार्थी आगे आएं।
इक्डोल की असाइनमेंट आठ तक करवा सकेंगे जमा
इक्डोल में बीएड का नया शैक्षणिक सत्र जुलाई के बजाए नवंबर-दिसंबर में शुरू हुआ है। इसी के चलते इक्डोल इन बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को असाइनमेंट जमा करवाने के लिए आठ अप्रैल तक का दे रहा है। इसको लेकर इक्डोल प्रबंधन ने विस्तृत शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।