Una Car Accident: ऊना में संतोषगढ़ मार्ग पर भयंकर कार हादसे में पांच युवकों की मौत, देखिए वीडियो
Himachal Una Car Accident हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में रात को भयंकर कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। शनिवार देर रात ऊना संतोषगढ़ मार्ग पर कुठार कला व आबादी बराना के बीच एक कार सड़क किनारे लगे खंभे से टकराकर खेत में जा गिरी।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 11:32 AM (IST)
गगरेट, संवाद सहयोगी। Himachal Una Car Accident, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में रात को भयंकर कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। शनिवार देर रात ऊना संतोषगढ़ मार्ग पर कुठार कला व आबादी बराना के बीच एक कार सड़क किनारे लगे खंभे से टकराकर खेत में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच युवकों में से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन युवकों ने अस्पताल में प्राण त्याग दिए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। ये सभी युवक युवा कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। पहले यह जिला व प्रदेश कार्यकारिणी में भी पदाधिकारी थे।
हादसे में कार चालक विशाल चौधरी पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा, राजन जसवाल पुत्र कुलदीप सिंह निवासी सलोह, अमन पुत्र नंद लाल निवासी सलोह जिला ऊना, सिमरनजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल ज़िला रूपनगर पंजाब की मौत हो गई। अंशु पुत्र विजय कुमार वार्ड नंबर 7 संतोषगढ़ ने हादसे के संबंध में पुलिस को बयान दिया है। गाड़ी को विशाल चौधरी चला रहा था, गाड़ी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर एक खंभे से टकराने के बाद नीचे खेत में पलट गई।
हादसा इतना खतरनाक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी तीन ने भी अस्पताल पहुंचाते ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि कार दुर्घटना में पांच युवकों की मौत हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।ऊना में संतोषगढ़ मार्ग पर भयंकर कार हादसे में पांच युवकों की मौत #UnaNews #Una_Car_Accident #HimachalPradesh pic.twitter.com/O4DSDgn4nn
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) September 11, 2022
यह भी पढ़ें: HRTC Bus Accident: दिल्ली से मनाली आ रही बस बिलासपुर के जामली में दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक से भिड़ंत में सवारियां घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।