हिमाचल में पांच अप्रैल से शिक्षकों को आना होगा स्कूल, 15 तक बंद हैं शिक्षण संस्थान, परीक्षा को लेकर भी निर्देश जारी
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 15 अप्रैल तक स्कूलों को बंद कर दिया है। अब सरकार ने शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ को स्कूल आने के निर्देश जारी किए हैं। पांच अप्रैल से सभी शिक्षकों व अन्य स्टाफ सदस्यों को शिक्षण संस्थान में आना होगा।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sat, 03 Apr 2021 03:09 PM (IST)
शिमला, एएनआइ। Himachal School, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 15 अप्रैल तक स्कूलों को बंद कर दिया है। अब सरकार ने शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ को स्कूल आने के निर्देश जारी किए हैं। पांच अप्रैल से सभी शिक्षकों व अन्य स्टाफ सदस्यों को शिक्षण संस्थान में आना होगा। स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थानों के लिए यह आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा परीक्षाएं सरकार की ओर से तय एसओपी के तहत चलती रहेंगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किसी भी तरह की शंका को स्पष्ट करने के लिए विद्यार्थी अपने अभिभावकों की अनुमति के बाद स्कूल आ सकेंगे।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग व डेंटल कॉलेज सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संस्थान खुले रहेंगे। इन संस्थानों में हॉस्टल भी खुले रहेंगे। छात्रावास की सुविधा विद्यार्थियों को मिलती रहेगी। लेकिन इन्हें सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन अवश्य करना होगा।
बोर्ड परीक्षा से पहले एग्जामिनेशन सेंटर को सैनिटाइज करना होगा। प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं की तैयारी के चलते शिक्षा विभाग ने शिक्षकों व अन्य स्टाफ को स्कूल आने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 3300 से ऊपर हो गए हैं। सप्ताह भर में ही दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में एहतियातन सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है। अब वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए सरकार पुख्ता तैयारी करवाना चाहती है। इसी कारण स्टाफ को स्कूल बुलाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चलती बस में ड्राइवर की हृदयाघात मौत, मरने से पहले इस तरह बचाई 28 यात्रियों की जान
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सात जिलों में सूखे के कारण फसलों को भारी नुकसान, हमीरपुर में सबसे ज्यादा प्रभावित, पढ़ें खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।