Move to Jagran APP

Himachal School Closed: भीषण गर्मी के चलते हिमाचल में बच्चों की छुट्टियों का एलान, इतनी तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Himachal School Closed हिमाचल प्रदेश में गर्मियां प्रचंड रूप अख्तियार कर चुकी हैं। ऐसे में प्रशासन ने कांगड़ा जिले में स्कूलों की छुट्टियों का एलान किया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि उपनिदेशक एलीमेंटरी (Kangra School Closed) तथा सभी उपमंडलाधिकारी इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। गर्मी के कारण स्कूलों में हुई छुट्टियों के बाद स्कूल तीन जून सोमवार को लगेंगे।

By neeraj vyas Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 29 May 2024 08:51 PM (IST)
Hero Image
Himachal School Closed: भीषण गर्मी के चलते कांगड़ा में बच्चों की छुट्टियों का एलान
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। School Closed in Himachal: हीट वेव के चलते जिला कांगड़ा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 31 मई तक बंद रखने के आदेश जिलाधीश कांगड़ा ने दिए हैं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं।

तीन जून को खुलेंगे स्कूल

संबंधित स्कूलों के शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी केंद्र के स्टाफ को रोजाना की तरह की स्कूल आना होगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि उपनिदेशक एलीमेंटरी तथा सभी उपमंडलाधिकारी इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। गर्मी के कारण स्कूलों में हुई छुट्टियों के बाद स्कूल तीन जून सोमवार को लगेंगे।

सोलन में भी बंद रहेंगे स्कूल

जिला सोलन में भीषण गर्मी के चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल चार जून तक बंद रहेंगे। इसे लेकर डीसी सोलन ने अधिसूचना जारी कर दी है।

आदेश अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले सभी स्कूल 30 मई से 04 जून तक बंद रहेंगे। वहीं शिक्षक एवं गैर-शिक्षक स्टॉफ को स्कूलों में उपस्थित रहना होगा।

यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। प्रदेश में बढ़ रही भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए उक्त निर्णय प्रशासन की ओर से लिया गया है।

धूप में न निकलें बाहर

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि हीट वेव से बचने के लिए सभी नागरिक सतर्कता बरतें तथा उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

अधिक तापमान में कठोर कार्य न करें। जहां तक संभव हो तेज धूप में बाहर के कार्य को करने से बचें। बताया कि इस मौसम में शराब, चाय, कॉफी, अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ, कोल ड्रिंक्स गैस वाले पदार्थों का सेवन न करें। छोटे बच्चों को धूप में न खेलने दें।

उन्होंने बताया कि वर्तमान मौसम में बासा खाना न खाये, धूप में बच्चों और पालतू जानवरों को गाड़ी में अकेला न छोडें। प्यास न लगने पर भी पानी पीते रहे।

गंभीर लक्षण होने पर समीप के स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं या एम्बुलेंस को कॉल करें। आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें कॉल उपायुक्त ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 01905-226201, 226202, 226203 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'केजरीवाल जीतेंगे तो पाकिस्तान खुश होगा', अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कही ये बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।