Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal Election 2022: हिमाचल कांग्रेस इसी माह फाइनल कर देगी टिकट, 68 में से 43 सीटों पर सिंगल नाम तय, 25 हलकों के लिए बने पैनल

Himachal Vidhan Sabha Election 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 15 सितंबर तक टिकटों का ऐलान करेगी। दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में 5 घंटे तक चली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 80 फीसद टिकटों पर सहमति बन गई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 10:30 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 15 सितंबर तक टिकटों का ऐलान करेगी।

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Vidhan Sabha Election 2022, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 15 सितंबर तक टिकटों का ऐलान करेगी। दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में 5 घंटे तक चली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 80 फीसद टिकटों पर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी 43 सीटों पर सिंगल नामों का पैनल भेजने का निर्णय लिया है। यह टिकटें लगभग तय है। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा मौजूद रहे, लेकिन हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला व्यस्तता के चलते बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, एआईसीसी सचिव जो हिमाचल से सम्बद्ध रखने वाले एआईसीसी सचिव जिन्होंने टिकट को आवेदन किया है, उनके नामों का सिंगल पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने का निर्णय लिया है।

जिन सीटों पर सहमति नहीं बनी है वहां पर दो से तीन नामों का पैनल बनाकर भेजा जाएगा। बैठक में सभी 68 सीटों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मौजूदा किसी भी विधायक का टिकट नहीं कटेगा। इसके अलावा पूर्व विधायक जो सक्रिय है उनका भी टिकट नहीं कटेगा। चुनाव समिति के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक 20 सितंबर से पहले यह बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें टिकटों पर अंतिम मुहर लगेगी। यदि किसी विस क्षेत्रों में विवाद रहता है तो चुनाव समिति की बैठक दोबारा भी हो सकती है।

हॉलीलॉज व सुक्खू समर्थकों में जंग

शिमला विधानसभा क्षेत्र पर भी पेंच फंसा हुआ है। यहां पर 40 के करीब आवेदन आए हैं। शिमला सीट पर हॉलीलॉज और सुक्खू समर्थकों के बीच टिकट की जंग है। यहां पर हॉलीलाज के करीबी दो लोग टिकट की दौड़ में है। जबकि कुछ सुक्खू के करीबी है। वहीं पूर्व विधायक भी टिकट की दौड़ में है। शिमला से दर्जनभर का पैनल तैयार कर आगे भेजा है। इसमें यशवंत छाजटा, जितेंद्र चौधरी, नरेश चौहन, जैनब चंदेल, आदर्श सूद और हरीश जनारथा शामिल हैं।

पच्छाद, बंजार और कसौली पर नए और पुराने में जंग

सिरमौर जिला के पच्छाद, शिमला जिला के ठियोग, कुल्लू जिला के बंजार ओर सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में टिकट को लेकर काफी खींचतान चली हुई है। इन सीटों पर टिकट हाईकमान की पसंद का होगा। इन सभी सीटों पर हाल ही में कुछ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। हाईकमान इन्हें टिकट देना चाहता है। जबकि प्रदेश के नेता यहां के स्थापित नेताओं को टिकट की पैरवी कर रहे हैं। यहां पर नए और पुराने कांग्रेसियों में टिकट की जंग है।

ठियोग पर सिंगल नाम ने चौकाया

बैठक में ठियोग से सिंगल नाम भेजने के फैसले ने सभी को चोंका दिया है। कांग्रेस ने पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी इंदु वर्मा को कांग्रेस में शामिल किया था। तब से यहां पर इंदु का टिकट तय माना जा रहा था लेकिन अब सिंगल नाम भेजा है। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी या हाई कमान खुद निर्णय ले सकता है।

दिल्ली में मंथन, शिमला में गर्माई राजनीति

कांग्रेस टिकट को लेकर राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा रही। भले ही यह बैठक दिल्ली में थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता शिमला में इसका अपडेट लेते रहे। कांग्रेस मुख्यालय में भी इसको लेकर खूब चर्चा रही। नेताओं के साथ दिल्ली गए कार्यकर्ता पूरा अपडेट शिमला देते रहे।

इन्हें मिल सकता है टिकट

भरमौर विस क्षेत्र से ठाकुर सिंह भरमौरी, चंबा नीरज नैयर, भटियात कुलदीप पठानिया, डलहौजी आशा कुमारी, ऊना सतपाल रायजादा, हरोली मुकेश अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी कुलदीप कुमार, गगरेट राकेश कालिया, नुरपुर अजय महाजन, धर्मशाला सुधीर शर्मा, नगरोटा रघुवीर बाली, पालमपुर आशीष बुटेल, सुलह जगजीवन पाल, जयसिंहपुर यादवेंद्र गोमा, जवालाजी संजय रत्न, बैजनाथ किशोरी लाल, जोगेंद्रनगर सुरेंद्र पाल, द्रंग कौल सिंह ठाकुर, मंडी चंबा ठाकुर, बल्ह प्रकाश चौधरी, सुंदरनगर सोहन लाल, सराज चेतराम, नादौन सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सुजानपुर राजेंद्र राणा, बडसर इंद्रदत्त लखनपाल, घुमारवीं राजेध धर्माणी, नैनादेवी रामलाल ठाकुर, दून रामकुमार, नालागढ बावा हरदीप, सोलन कर्नल धनीराम शांडिल, पावंटा साहिब करनेश जंग, रेणुका विनय कुमार, नाहन अजय सोलंकी, शिलाई हर्ष वर्धन चौहान, शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह, कसुम्पटी अनिरूद्ध सिंह, जुब्बल कोटखाई रोहित ठाकुर, रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा, रामपुर नंदलाल, लाहुल स्पीति रवि ठाकुर और किन्नौर से जगत सिंह नेगी को टिकट मिल सकती है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर