Move to Jagran APP

Himachal Weather Update: हिमाचल में पांच दिन सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, गर्मी से मिलेगी राहत

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में एक दिन और गर्मी झेलनी पड़ेगी। 29 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा इससे गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज और कल मौसम साफ रहने की संंभावना जताई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 07:46 AM (IST)
Hero Image
29 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, इससे गर्मी से राहत मिल सकती है।
धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में एक दिन और गर्मी झेलनी पड़ेगी। 29 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, इससे गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज और कल मौसम साफ रहने की संंभावना जताई है। इससे अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 29 मई को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। बर्फबारी व बारिश का क्रम दो जून तक जारी रहने की संभावना है।

प्रदेश में सुंदरनगर, धर्मशाला व सोलन में न्यूनतम तापमान शिमला से अधिक दर्ज किया गया है। राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा से ज्यादा गर्मी हिमाचल के ऊना जिले में दर्ज की गई है। बुधवार को ऊना का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली का 38.9, चंडीगढ़ का 39.9, पंजाब में 39.9, राजस्थान के जैसलमेर में 37.7 दर्ज किया गया है। प्रदेश में दो दिन से लगातार धूप के खिलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें:  विधायकों की झंडी पर विवाद: पक्ष व विपक्ष के विधायकों ने चार-पांच बैठकों के बाद लिया था फैसला, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: डीजीपी ने पुलिस को दी हिदायत, चालान करने के बजाय जागरूक करें, आपदा में लोगों पर आर्थिक बोझ न डालें

प्रदेश में कहां कितना तापमान

  • स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
  • शिमला, 15.8, 26.7
  • सुंदरनगर, 14.1, 24.9
  • भुंतर, 12.9, 33.7
  • कल्पा, 7.2, 23.3
  • धर्मशाला, 15.6, 28.6
  • ऊना, 19.4, 40.7
  • नाहन, 20.9, 35.0
  • केलंग, 5.0, 17.3
  • सोलन, 13.0, 32.8
यह भी पढ़ें: कोविड की स्थिति और ऑनलाइन पढ़ाई से तनाव में न आएं विद्यार्थी, यूजीसी ने पत्र जारी कर दिए ये निर्देश

यह भी पढ़ें: हिमाचल में पहली जून से अनलाक की तैयारी, दुकानें खोलने सहित परिवहन सुविधा भी हो सकती है शुरू, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें:  निजी केमिस्‍ट से परामर्श व दवाएं लेकर कुछ दिन की राहत के बाद फ‍िर बिगड़ रही हालत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।