Manali Flood: भजोगी और नसोगी नाले में बाढ़ से बह गई मनाली के प्रवेशद्वार की सड़क, वोल्वो बस स्टैंड में भरा मलबा
Flood In Manali हिमाचल प्रदेश में रात को भारी बारिश हुई है। पर्यटन नगरी मनाली में भी बारिश से नुकसान हुआ है। रात करीब 11 बजे तेज बारिश होने से मनाली के भजोगी व सियाल नाले में बाढ़ आ गई। नालियों में भी नाले जैसा पानी बहने लगा।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 10:39 AM (IST)
मनाली, जागरण संवाददाता। Flood In Manali, हिमाचल प्रदेश में रात को भारी बारिश हुई है। पर्यटन नगरी मनाली में भी बारिश से नुकसान हुआ है। रात करीब 11 बजे तेज बारिश होने से मनाली के भजोगी व सियाल नाले में बाढ़ आ गई। बारिश इतनी जोर की हुई कि गलियों की नालियों में भी नाले जैसा पानी बहने लगा। भारी बारिश देख लोग सहम गए और नदी किनारे रहने वालों की चिंता बढ़ गई। करीब आधा घंटा हुई तेज बारिश से नालों में आई बाढ़ ने फिर नुकसान कर दिया। रांगड़ी के पास मनाली के प्रवेश द्वार वाली सड़क फिर बह गई। नाले में आया सारा मलबा वोल्वो बस स्टैंड में जा पहुंचा। सड़क सहित बस स्टैंड को भारी नुकसान हुआ है।
इस बार बरसात में इन नालों में पांच बार भारी बाढ़ आई। पुलिस स्टेशन के पास नाला तंग होने व मलबे से भरने के कारण पानी सड़क में आ जाता है। जिस कारण सड़क को नुकसान पहुंचता है। पिछली बार भी भारी नुकसान हुआ। लेकिन विभाग ने सबक नहीं सीखा। सड़क बनाने का कार्य शुरू तो कर दिया लेकिन नाले के पानी की सही निकासी करना उचित नहीं समझा।टीडीसी के धन से इस सड़क का काम शुरू हो गया था। ठेकेदार ने भरान भी कर दिया था अब कंकरीट डालने की तैयारी थी। लेकिन कंकरीट करने से पहले ही नाले में फिर से बाढ़ आ गई और सड़क का हिस्सा फिर नाले के रूप में बदल गया।
एसडीएम मनाली डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया रात को भारी बारिश होने से नालों में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से रांगड़ी में सड़क बह गई है और वोल्वो स्टैंड भी मलबे से भर गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।