HP Board Datesheet 2024: तीसरी से लेकर 12वीं वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी, यहां चेक करें तिथियां
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की तीसरी पांचवीं व आठवीं कक्षा नौंवी दसवीं ग्यारवीं बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तिथियां निर्धारित कर दी है। तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 29 फरवरी तक सुबह 945 से एक बजे तक आयोजित होंगी। जबकि आठवीं नियमित एवं एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होगी।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षा, नौंवी, दसवीं, ग्यारवीं, बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तिथियां निर्धारित कर दी है। तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 29 फरवरी तक सुबह 9:45 से एक बजे तक आयोजित होंगी। जबकि आठवीं नियमित एवं एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होगी।
26 फरवरी से छह मार्च 2024 नौंवी की परीक्षा
इस परीक्षा का समय सुबह 8:45 से 12 बजे तक रहेगा। नौंवी कक्षा व ग्यारहवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा आंतरिक रूप से स्कूल स्तर पर ही होगी। नौंवी की परीक्षा 26 फरवरी से छह मार्च 2024 तक सुबह 8:45 से 12 बजे तक जबकि जमा एक की परीक्षा 26 फरवरी से 27 मार्च तक 1:45 से पांच बजे तक आयोजित होगी। इसके अलावा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व 12वीं की अंतिम तिथियां भी घोषित कर दी है।
शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने दी जानकारी
हालांकि, इससे पहले स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दोनों की संभावित दिनांक तिथियां प्रस्तावित की थी। उन दिनांक सूचियों पर अभिभावक व अध्यापकों की और से सुझाव मांगे गए थे, अब बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की वार्षिक तिथियों को अंतिम रूम दे दिया है। दसवीं कक्षा व जमा श्रेणी नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं एक मार्च से आरंभ हो रही हैं। दसवीं कक्षा व जमा दो की परीक्षा सुबह के सत्र में 8:45 से 12 बजे तक आयोजित होगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने दी।तीसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां
तिथि, दिन, पेपर
- 26 फरवरी, सोमवार, अंग्रेजी
- 27 फरवरी, मंगलवार, पर्यावरण शिक्षा
- 28 फरवरी, बुधवार, हिंदी
- 29 फरवरी, वीरवार, गणित
पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा तिथियां
तिथि, दिन, पेपर- 26 फरवरी, सोमवार, अंग्रेजी
- 27 फरवरी, मंगलवार, हिंदी
- 28 फरवरी, बुधवार, पर्यावरण शिक्षा
- 29 फरवरी, वीरवार, गणित
आठवीं कक्षा की वार्षिक नियमित व एस ओ एस परीक्षा तिथियां
तिथि, दिन, पेपर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 2 मार्च, शनिवार, अंग्रेजी
- 4 मार्च, सोमवार, गणित
- 5 मार्च, मंगलवार, हिमाचल की लोक संस्कृति व योग
- 6 मार्च, बुधवार, सामाजिक विज्ञान
- 7 मार्च, वीरवार, संस्कृत
- 9 मार्च, शनिवार, विज्ञान
- 11 मार्च, सोमवार, हिंदी
- 12 मार्च, मंगलवार, कला एवं गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी, उर्दू
नौवीं कक्षा की वार्षिक नियमित परीक्षा तिथियां:-
तिथि, दिन, पेपर- 26 फरवरी, सोमवार, अंग्रेजी
- 27 फरवरी, मंगलवार, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल तेलगू
- 28 फरवरी, बुधवार, आर्ट ए, म्युजिक, होमसाइस, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, कामर्स, एग्रिकल्चर, ओटोमोटिव, हेल्थकेयर, इनफारमेशन टेक्नोलाजी, एनेबल्ड सर्विस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकाम, टूरिज्म एंड कास्पिटेल्टि, बीएफएसआइ, ब्यूटी एंड बेलनेस, इलेंक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर, पलंबर।
29 फरवरी, वीरवार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 मार्च , शुक्रवार, सामाजिक विज्ञान
- 2 मार्च, शनिवार, हिंदी
- 4 मार्च, सोमवार, गणित
- 5 मार्च, मंगलवार, आर्ट बी
- 6 मार्च, बुधवार, फाइनेंशियल लिटरेसी
ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक नियमित परीक्षा तिथियां
तिथि, दिन, पेपर- 26 फरवरी, सोमवार, अंग्रेजी
- 27 फरवरी, मंगलवार, इकोनॉमिक्स
- 28 फरवरी, बुधवार, जियोग्राफी
- 29 फरवरी, गुरुवार, केमिस्ट्री
- 1 मार्च, शुक्रवार, पोलिटिकल साइंस
- 2 मार्च, शनिवार, अकाउंट्स एंड फिजिक्स
- 4 मार्च, सोमवार, मैथेमेटिक्स
- 5 मार्च, मंगलवार, लोक प्रशासन
- 6, मार्च, बुधवार, बायोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज
- 7 मार्च, वीरवार, हिंदी, उर्दू
- 9 मार्च, शनिवार, संस्कृत
- 11 मार्च, सोमवार, सोशियोलॉजी
- 12 मार्च, मंगलवार, इतिहास
- 13 मार्च, बुधवार, फिजिकल एजुकेशन, योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ओटोमोटिव, हेल्थकेयर, इनफारमेशन टेक्नोलाजी, एनेवल्ड सर्विसिज, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन (एनएस क्यूएफ), प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकाम, टूरिज्म एंड हास्पिटेल्टि। बीएफएसआइ, ब्यूटी एंड बेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, पलंबर।
- 14 मार्च, वीरवार, म्यूजिक
- 15 मार्च, शुक्रवार, ह्यूमन इकोलॉजी, एंड फैमिली साइंस
- 16 मार्च, शनिवार, फिलोस्फी
- 18 मार्च, सोमवार, फ्रेंच
- 19 मार्च, मंगलवार, डांस
- 20 मार्च, बुधवार, फाइन आर्ट्स
- 21 मार्च, वीरवार, साइकोलॉजी
- 22 मार्च, शुक्रवार, फाइनेंशियल लिटरेसी
दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां
तिथि, दिन, पेपर- 1 मार्च, शुक्रवार, गणित
- 4 मार्च, सोमवार, साइंस एंड टेक्नोलाजी
- 6 मार्च, बुधवार, सोशल साइंस
- 7 मार्च, वीरवार, होम साइंस
- 9 मार्च, शनिवार, अंग्रेजी
- 11 मार्च, सोमवार, हिंदी
- 12 मार्च, मंगलवार आर्ट, इक्नोमिक्स, कामर्स, ओटो मोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, आइटीईएस, हेल्थ केयर, एग्रीकलचर, टूरिज्म एंड होस्पिटेलिटी, टेलीकाम, फिजिकल एजुकेसन, बीएफएफएसआइ, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, पलंबर, ब्यूटी एंड बेलनेस, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर।
- 13 मार्च, बुधवार, उर्दू , तमिल, तेलगु, संस्कृत, पंजाबी
- 14 मार्च, वीरवार, म्यूज़िकल वोकल
- 15 मार्च, शुक्रवार, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट
- 16 मार्च, शनिवार, कंप्यूटर साइंस
- 18 मार्च, सोमवार, फाइनेंशियल लिटरेसी