Move to Jagran APP

HPBOSE Final Exam: हिमाचल के शीतकालीन स्‍कूलों में नवंबर में होंगी वार्षिक परीक्षाएं, 10 तक देनी होगी रिपोर्ट

HPBOSE Final Exam हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों एवं विद्यालयों की कक्षा तीसरी पांचवी व आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं नवंबर के अंत से शुरू होंगी। शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालय किन्नौर और लाहुल स्पीति जिला में आते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Sat, 29 Oct 2022 01:53 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालय
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों एवं विद्यालयों की कक्षा तीसरी, पांचवी व आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं नवंबर के अंत से शुरू होंगी। शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालय किन्नौर और लाहुल स्पीति जिला में आते हैं। इन जिलों के स्कूलों में नवंबर व दिसंबर माह में वार्षिक परीक्षाएं हो जाती हैं। इन स्कूलों की तीन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के समय पर संचालन के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने संबंधित प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों और निजी स्कूलों के मुख्याध्यापकों व प्रधानाचार्याें से विद्यार्थियों का रिकार्ड व प्रश्नपत्र मुद्रण व वितरण के लिए शुल्क मांगा है।

10 नवंबर तक भेजनी होगी जानकारी

स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मधु चौधरी ने बताया कि समस्त उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग के माध्यम से उनके अधीनस्थ आने वाले सरकारी व प्रदेश सरकार के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों उक्त कक्षाओं के छात्रों की जानकारी भ‍िजवा दें। विद्यार्थियों की संख्या विषयवार शिक्षा बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड प्रपत्र के अनुसार खंड वार सूची एक्सल सीट फार्मेट में तैयार करवाकर बोर्ड कार्यालय में 10 नवंबर तक भिजवा दें, ताकि उक्त कक्षाओं के लिए समय पर प्रश्नपत्रों का मुद्रण करके उनका वितरण किया जा सके।

ये रहेगा शुल्‍क

इसके अतिरिक्त समस्त उपनिदेशक अपने अधीन प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के मुख्याध्यापक व प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी करें कि तीसरी व पांच कक्षा के छात्रों की विषयवार संख्या व प्रश्न पत्र मुद्रण के लिए 100 रुपये प्रति छात्र के दर से और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपये प्रति छात्र के दर से शुल्क शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जमा समय पर करवा दें।

यह भी पढ़ें:

Himachal News: कुल्‍लू में पैराग्‍लाइडर दुर्घटनाग्रस्‍त, गुजरात की महिला पर्यटक और पायलट घायल

Himachal Election 2022: गगरेट में BJP और कांग्रेस समर्थकों में खूनी झड़प, झंडे लगाने पर हुआ विवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।