HRTC Bus Accident: सरकाघाट में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत व 14 यात्री घायल
Sarkaghat HRTC Bus Accident सरकाघाट में वीरवार दोपहर एक बड़ा हादसा पेश आया है। जिला मंडी के सरकाघाट में एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है बस में करीब 20 लोग सवार थे इनमें एक महिला की मौत हो गई है।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 02:58 PM (IST)
सरकाघाट, संवाद सहयोगी। Sarkaghat HRTC Bus Accident, जिला मंडी के सरकाघाट में वीरवार दोपहर बाद एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गाहर के झीड़ गांव के पास यह हादसा हुआ। हादसा आज दोपहर करीब एक बजे हुआ बताया जा रहा है। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो वे तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
अभी तक स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 14 सवारियां घायल हुईं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सरकाघाट थाना से पुलिस टीम बचाव दल के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही सारी स्थिति के बारे में स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा।गिरने से 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
सरकाघाट। उपमंडल मुख्यालय में 61 वर्षीय व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। शव की शिनाख्त प्रेम सुख पुत्र हरिराम निवासी लूकानू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग प्रेमसुख स्थानीय शिव मंदिर में आयोजित भंडारे से वापस आ रहा था। उन्होंने भंडारे के लिए रसोइयों का प्रबंध करने और उनसे काम करवाने का ठेका लिया हुआ था। बुधवार को आयोजन समिति के सदस्यों से खाना बनाने वाले लोगों की मजदूरी का हिसाब किताब करने के बाद अपने घर आ रहे थे तो घर से केवल 200 मीटर पीछे पांव फिसलने के कारण गिरने से मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।