अमिताभ अवस्थी संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग, आरडी धीमान को कृषि और राजस्व विभाग का जिम्मा
IAS Amitabh Awasthiहिमाचल सरकार ने कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा आइएएस अफसर अमिताभ अवस्थी को सौंपा है। इससे पहले वह बागवानी विभाग के साथ जलशक्ति विभाग देख रहे थे। आरडी धीमान को इस पद से हटा दिया गया है।
By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Tue, 29 Sep 2020 08:52 AM (IST)
शिमला, जेएनएन। हिमाचल सरकार ने कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा आइएएस अफसर अमिताभ अवस्थी को सौंपा है। इससे पहले वह बागवानी विभाग के साथ जलशक्ति विभाग देख रहे थे। सोमवार को जारी आदेश के तहत अब वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव के अलावा बागवानी विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। स्वास्थ्य व कार्मिक विभाग का जिम्मा संभाल रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान अब कृषि के अलावा राजस्व, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
कार्मिक विभाग का अतिरिक्त कार्यभार अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी व योजना प्रबोध सक्सेना को सौंपा गया है। प्रधान सचिव कृषि, जनजातीय विकास ओंकार शर्मा के पास प्रधान सचिव वित्त आयुक्त, राजस्व व अध्यक्ष अपीलीय कर प्राधिकरण धर्मशाला का अतिरिक्त जिम्मा भी रहेगा।मंडलायुक्त शिमला जीके श्रीवास्तव, जिनके पास मंडलायुक्त कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार है, को मंडलायुक्त मंडी का अतिरिक्त भी कार्यभार सौंपा गया है। मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरु को जल शक्ति विभाग का सचिव लगाया गया है। श्रमायुक्त एवं निदेशक रोजगार डॉ. एसएस गुलेरिया जिनके पास प्रबंध निदेशक सामान्य उद्योग निगम एवं प्रबंध निदेशक राज्य औद्योगिक विकास निगम व रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं का अतिरिक्त कार्यभार है उन्हें मंडलायुक्त कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह जीके श्रीवास्तव को अतिरक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।