मद्रास आइआइटी से पढ़ाई कर रहे युवक ने सुंदरनगर में लगाया फंदा, खुंडियां में लापता महिला का शव बरामद
IIT Student Committed Suicide सुंदरनगर के तहत 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर दी है। मृतक की पहचान शुभांकर पुत्र संजय धीमान निवासी भोजपुर सुंदरनगर के रूप में हुई है। शुभारंभ आइआइटी मद्रास में पढ़ाई कर रहा था और कोरोना के चलते घर पर आया था।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Wed, 23 Jun 2021 03:10 PM (IST)
सुंदरनगर, संवाद सहयोगी। IIT Student Committed Suicide, पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर दी है। मृतक की पहचान शुभांकर पुत्र संजय धीमान निवासी भोजपुर सुंदरनगर के रूप में हुई है। शुभारंभ आइआइटी मद्रास में पढ़ाई कर रहा था और कोरोना के चलते घर पर आया था। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि गत रात्रि को परिजन घर से बाहर टहलने के लिए निकले। जब वापस कमरे में आए तो शुभांकर ने कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
परिजनों ने आनन-फानन में शुभांकर को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुभांकर के पिता सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृत्यु आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। वहीं स्वजनों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।
घराना में पेड़ से लटका मिला गुमशुदा का शव
ज्वालामुखी। पुलिस थाना खुंडिया के तहतत एक व्यक्ति पंचम वालिया ने थाना खुंडिया में सूचना दी कि इसका जीजा जिसका नाम रविंदर कुमार सपुत्र श्री तिरु राम गांव, डाकघर व तहसील खुण्डिया जिला काँगड़ा उम्र 48 वर्ष है। वह 21 जून को सुबह करीब आठ बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज की गई थी। जिसका शव घर के पास ही मुकाम घट्टा घराना में पेड़ के साथ लटका है। इसी सूचना पर स्थानीय पुलिस घट्टा घराना पहुँची। घटनास्थल व शव का निरीक्षण करके गवाहों के बयान कलमबंद किये गए। मृतक रविन्द्र कुमार की पत्नी के बयान के मुताबिक उसने बतलाया कि उसका पति रविंदर कुमार पिछले तीन महीने से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। मृतक रविंद्र कुमार सिविल सप्लाई विभाग में चालक के पद अपनी सेवाएं दे रहा था। मौके पर एसडीपीओ ज्वालामुखी भी पहुँचे व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। घटनास्थल के निरीक्षण व वयानो से रविंद्र कुमार की मौत पर किसी प्रकार का कोई शक जाहिर न किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा गया है। धारा 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।