Move to Jagran APP

संघनेई खड्ड में सरेआम हो रहा अवैध खनन, पुलिस खननकारियों पर कसे लगाम

तमाम नियमों को ताक पर रख कर खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहा है । हालांकि शनिवार को सब कुछ बंद होता है ऐसे में लोग भी घरों से बाहर नहीं निकलते लेकिन माफिया के लिए यही समय वरदान से कम नहीं।

By Richa RanaEdited By: Updated: Sat, 22 May 2021 02:47 PM (IST)
Hero Image
संघनेई में मुख्य सड़क से मात्र 200 मीटर दूर पोकलेन मशीन द्वारा खनन को अंजाम दिया जा रहा है।
गगरेट, जेएनएन। तमाम नियमों को ताक पर रख कर खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहा है । हालांकि शनिवार को सब कुछ बंद होता है ऐसे में लोग भी घरों से बाहर नहीं निकलते लेकिन माफिया के लिए यही समय वरदान से कम नहीं। थाना गगरेट के अंतर्गत गांव संघनेई में मुख्य सड़क से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पोकलेन मशीन द्वारा खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

खनन माफिया पहले तो रात के अंधेरे में स्वां नदी से खनन करता था लेकिन कोरोना कर्फ्यू में माफिया के हौंसले इतने बढ़ गए कि स्वां नदी की सहयोगी खड्डों को भी अपना निशाना बनाने से बाज़ नही आ रहे । दावा ये भी है कि पुलिस क्षेत्र में कर्फ्यू की बजह से लगातार गश्त कर रहा है और बिना मास्क के लोगों के चालान कर रहा है लेकिन इस से ठीक उलट सड़क किनारे चल रही ये मशीन पुलिस विभाग को या तो दिख नही रही या फिर जानबूझ कर नजर अंदाज किया जा रहा है।

एसपी ऊना अर्जित ने बताया कि पुलिस इस मामले में तुंरत संज्ञान लेगी किसी को भी अवैध खनन करने की इजाजत नही है यदि कोई नियमों को तोड़कर खनन कर रहा है तो उसके खिलाफ कारवाई होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।