बिलासपुर के स्वारघाट में पंजाब के श्रद्धालुओं की बस ने कार को मारी टक्कर, सात घायल
Bus Car Accident in Swarghat श्रद्धालुओं से भरी बस अमृतसर से मणिकर्ण जा रही थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम व हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य करने के बाद हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।
By Virender KumarEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2022 08:56 PM (IST)
स्वारघाट, संवाद सहयोगी। Bus Car Accident in Swarghat, नेशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से पांच किलोमीटर दूर बनेर शिव मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी बस ने पहले बिलासपुर की तरफ से आ रही एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस ट्रक से टकराने के बाद ट्रक को करीब 70 से 80 फीट तक घसीट कर ले गई।
इस हादसे में बस में सवार सात श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें निजी वाहन से बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया है। चार घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी स्वारघाट लाया गया है, जहां पर उन्हें उपचार के बाद एफआरयू नालागढ़ रेफर किया गया है।
श्रद्धालुओं से भरी यह बस अमृतसर से मणिकर्ण जा रही थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम व हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य करने के बाद हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना स्वारघाट में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी स्वारघाट बलबीर सिंह ने की है।
घायलों की सूची
66 वर्षीय मोहन सिंह, 72 वर्षीय बचन सिंह, 52 वर्षीय कुलविंद्र व 55 वर्षीय लखविंद्र कौर सभी निवासी फतेहगढ़ साहिब अमृतसर (पंजाब) हैैं। इन चारों को एफआरयू नालागढ़ रेफर किया गया है। जबकि बिलासपुर में उपचाराधीन गंभीर घायलों के नाम सुखदेव सिंह व पलविंद्र सिंह, व गुरमेल कौर निवासी फतेहगढ़ साहिब अमृतसर (पंजाब) हैैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।