JP Nadda: मैं एक आडिटर, सबके काम का हिसाब होगा, पंच परमेश्वर सम्मेलन में सेंधमारी पर चौकन्ना कर दिया सिलेबस
JP Nadda Himachal Visit भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शाहपुर में पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित किया। नड्डा ने कहा मुझे इस बैठक में आने का मौका मिला है इसलिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। हमारे ये कार्यकर्ता ही नही हैं बल्कि चुने हुए प्रतिनिधि हैं।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Sun, 09 Oct 2022 03:30 PM (IST)
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शाहपुर में पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित किया। नड्डा ने कहा मुझे इस बैठक में आने का मौका मिला है, इसलिए मैं आप लोगों का धन्यवाद करता हूं। हमारे ये कार्यकर्ता ही नही हैं बल्कि चुने हुए प्रतिनिधि हैं। कोई राजीनीतिक दल ऐसा बड़ा कार्यक्रम कर सकता है क्या? बाकी दल जितनी जनसभा नहीं कर पाते हैं उससे बड़ी हमारी बैठक होती है। इसका कारण हमारे कार्यकर्ता हैं। ये सब साधना का परिणाम है जो पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई साल तक की है। आज जो आप लोग यहां कुर्सी पर बैठे हैं उसके लिए आपने भी साधना की है।
भाजपा भगवान रधुनाथ जी का रथ है, ऐसे ही चलता रहेगा। इस रथ को खींचने में आपने कितना सहयोग दिया ये सोचें। परिणाम के बाद सभी लोग बताएं कि अपने यहां उन्होंने पार्टी को कितने वोट दिलाए। यह पहला काम किया। मैं एक ऑडिटर हूं सबके काम का हिसाब होगा। हर प्रतिनिधि का अपना एक हलका है। वहां आप खुद सब कुछ हैं।
2463 पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रधान
हिमाचल में 3215 पंचायतें हैं, इसमें 2463 में भाजपा के प्रधान हैं। ऐसे ही निकायों में हमारी स्थिति है। ये ऐसे ही नहीं हुआ, ये हमारी शक्ति है। इसी पूंजी को आगे बढ़ाना है।
चुनाव में अपने इलाके में सेंध न लगे, चौकन्ना रहें
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सेंधमारी को लेकर चौकन्ना रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि चुनाव में अपने इलाके में सेंध न लगे। हर हलके का रिपोर्ट कार्ड होता है। राजनीति में चौकन्ने होना पड़ता है। कुर्सी हमारा लक्ष्य नहीं लक्ष्य काे साधने का माध्यम है।अब कोई चंडीगढ़ या जालंधर नहीं जाएगा, बिलासपुर जाएगा
1998 के चुनाव में वीरभद्र सिंह ने 40 लाख की घोषणा करते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी। तब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना, तो मैडिकल कौंसिल ने इनकार कर दिया। उस समय मेरी और धूमल जी की चर्चा हुई। उस समय हमारे प्रभारी नरेंद्र मोदी थे तो उन्होंने चर्चा के लिए बुलाया। उस समय मेडिकल काउंसिल ने कहा कि आपको अवसर देते हैं 2 माह में व्यवस्था बनाओ। तब मेहनत करके काउंसिल ने हमें अस्थायी स्वीकृति दी। ये सब हमने इसलिए किया क्योंकि हमने सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि कुछ करने की ललक रही। जब मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री था तो टांडा को सुपर स्पेशिलिटी बनाया। यह चंबा मेडिकल कॉलेज ऐसे ही नहीं मिल गया। सिरमौर में आइआइएम दिया। अब कोई व्यक्ति चंडीगढ़ या जालंधर नही जाएगा बल्कि बिलासपुर जाएगा।
यह भी पढ़ें: JP Nadda: खुली जीप में सवार हुए जेपी नड्डा, एयरपोर्ट पर इन नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत, देखिए वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।