Himachal Crime News: पालमपुर पीड़िता से कंगना ने की फोन पर बात, उठाया इलाज का खर्च; छात्रा बोली 15 दिन से...
कांगड़ा जिला के पालमपुर पीड़िता (Palampur Crime News) से मंडी सा भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने फोन पर बात की। इस दौरान कंगना ने परिवार को भरोसा दिया कि पीड़िता के इलाज में जो भी खर्च आएगा उसका वहन वो खुद करेंगी। बता दें बस अड्डा परिसर में शनिवार को एक छात्रा पर व्यक्ति ने तेज धार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया था।
अंकेश ठाकुर,चंडीगढ़। (Himachal Pradesh Crime Hindi News) कांगड़ा जिला के पालमपुर बस अड्डा परिसर में शनिवार को दराट के हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा का पीजीआई चंडीगढ़ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। छात्रा की हालत खतरे से बाहर है और वह बात भी कर रही है। छात्रा ने दैनिक जागरण को बताया कि आरोपित सुमित कुमार उसे जान से मारना चाहता था, इसलिए उसने दराट से कई वार उस पर किए।
छात्रा के सिर और एक हाथ पर गहरे जख्म हैं। उसका दायां हाथ बुरी तरह से कटा हुआ है। टांडा मेडिकल कालेज में डाक्टरों ने उसके सिर पर टांके लगाए। हाथ बुरी तरह से कट जाने और ज्यादा खून बहने की वजह से उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया है। पीजीआइ में शनिवार रात डाक्टरों ने उसके हाथ पर 25 से 30 टांके लगाए हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि एक अंगुली की हड्डी व नस कटने से सोमवार को सर्जरी की जाएगी। छात्रा बोली, मैडम को फोन कर दो कि कॉलेज नहीं आ पाऊंगी। छात्रा पालमपुर स्थित एक निजी कॉलेज में एमए कर रही है।
पीजीआई में भर्ती छात्रा को पढ़ाई की चिंता हो रही है। वह स्वजन से कह रही थी कि सोमवार को उसका क्लास टेस्ट है। मैडम को फोन कर दो कि वह टेस्ट देने नहीं आ पाऊंगी। ट्रामा सेंटर में भर्ती छात्रा से मिलने के लिए चंडीगढ़ में रहने वाले हिमाचल के लोग भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal Road Accident: जिला सिरमौर में सड़क हादसा, पिकअप दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत; एक घायल
15 दिन से कर रहा था परेशान बदनामी के डर से नहीं बताया-पीड़िता
छात्रा के माता-पिता, ताया और ताया की बेटी भी पीजीआइ आई है। स्वजन ने बताया कि घर पर छात्रा के रिश्ते की बात चल रही थी। उसकी आरोपित सुमित कुमार से पहचान थी।
लेकिन रिश्ते की बात से वह नाराज और गुस्से में था। स्वजन ने बताया कि आरोपित 15 दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था लेकिन बदनामी के डर से उसने स्वजन को युवक की हरकतों के बारे में नहीं बताया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।