जयराम ठाकुर काे खालिस्तानी धमकी, मोहाली ब्लास्ट से सबक लें, शिमला पुलिस मुख्यालय पर भी हो सकता है हमला
Khalistani Threat To Himachal CM सिक्ख फार जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक बार फिर से धमकी दी है। धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगाए जाने के बाद सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है इस कारण पन्नू बौखला गया है।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Tue, 10 May 2022 12:57 PM (IST)
मंडी, जागरण संवाददाता। Khalistani Threat To Himachal CM, सिक्ख फार जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक बार फिर से धमकी दी है। पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिक्ख फार जस्टिस से दूर रहने की हिदायत दी है। धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले के बाद अब मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले में कार्रवाई तेज की गई है। इसके विरोध में पन्नू बौखला गया है व मोहाली ब्लास्ट से सबक लेने की धमकी दी है।
अपने आडियो मैसेज में पन्नू ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंडीगढ़ में हुए आरपीजी अटैक से सबक लें, ऐसा अटैक शिमला पुलिस मुख्यालय पर भी हो सकता है। उन्होंने कहा वह सिक्ख फार जस्टिस के साथ न उलझें और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देख लें। पन्नू ने चेतावनी दी है कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तपोवन विधानसभा में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में कोई कार्रवाई करते हैं तो सिक्ख फार जस्टिस इसे उल्लंघन समझेगी और इसका परिणाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भुगतना होगा। आडियाे में साफ कहा गया है कि आपरेशन ब्लू स्टार के 38वें साल में पावंटा साहिब में जून माह में वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई करेगी हिमाचल पुलिस
इस धमकी के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रदेश में खालिस्तान समर्थकों की लगातार मिल रही धमकियों को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में अब पुन्नू की ओर से मिली इस धमकी के बाद पुलिस प्रदेश मुख्यालय में भी सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती सवालों के घेरे में: छुट्टी पर चले गए हैं आइजी एपीटी, अब मेडिकल लीव करवाई एक्सटेंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।