पाइप के रिसाव के कारण हो रहे भूस्खलन से पानी के टैंक को खतरा
उपमंडल शाहपुर की घरोह पंचायत के गढ़ गावं में जल शक्ति विभाग की ओर से बनाए गए पानी के टैंक को भरते समय पाइप से हो रहे रिसाव के कारण खतरा पैदा हो गया है। किसी भी वक्त यह यह टैंक भूस्खलन की चपेट में आ सकता है।
By Richa RanaEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 01:58 PM (IST)
शाहपुर, संवाद सूत्र। उपमंडल शाहपुर की घरोह पंचायत के गढ़ गावं में जल शक्ति विभाग की ओर से बनाए गए पानी के टैंक को भरते समय पाइप से हो रहे रिसाव के कारण खतरा पैदा हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि किसी भी वक्त यह यह टैंक भूस्खलन की चपेट में आ सकता है। अब हालात यह हो चुके हैं कि यदि समय रहते इस टैंक की सुरक्षा के लिए डंगा नहीं लगाया गया तो सेरानौरा, गढ़ ,घरोह पानी की सकीम के आ रहे पेयजल पर संकट छा सकता है।
जल शक्ति विभाग की ओर से टैंक की सुरक्षा के लिए बनाया गया। निर्माणधीन डंगा आधे से अधिक इसकी चपेट में आ चुका है। टैंक किसी भी वक्त भूसंखलन कि चपेट में आ सकने के डर से स्थानीय पंचायत के लोगों को पानी का संकट पैदा होने का डर सता रहा है। पूर्व प्रधान घरोह पंचायत एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हंसराज ठाकुर ने बताया कि घरोह पंचायत में बने इस टैंक का पानी मेटी पंचायत के लोग इस्तेमाल करते हैं और विभाग द्वारा तब यह टैंक मेटी के लिए बनाया गया था। उन्होंने बताया की यदि टैंक की सुरक्षा के लिए डंगा नीचे से लगवाया जाये तो तो इसका बचाव हो सकता है। उधर अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल शाहपुर सुमित कटोच ने कहा कि जब तक टैंक के साथ डंगा नहीं लगता है तब तक लोगों को बाईपास (अन्य मार्ग ) द्वारा पानी दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।