Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बैजनाथ के चौबीन चौक में सामान से लदा टैंपो हुआ अनियंत्रित, बिजली के खंभे ने टाल दिया बड़ा हादसा

Tempo Accident Baijnath चौबीन चौक बैजनाथ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां सामान से लदा एक टैंपो अचानक अनियंत्रित हो गया। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके विभाग यहां पर अभी तक कोई क्रैश बैरियर या पैरापिट नहीं लगा पाया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Mon, 07 Jun 2021 07:39 AM (IST)
Hero Image
चौबीन चौक बैजनाथ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया।

बैजनाथ, संवाद सहयोगी। Tempo Accident Baijnath, चौबीन चौक बैजनाथ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां सामान से लदा एक टैंपो अचानक अनियंत्रित हो गया। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके विभाग यहां पर अभी तक कोई क्रैश बैरियर या पैरापिट नहीं लगा पाया है। सामान से लदा यह टैंपो यहां लगे एक बिजली के खंभे से अटक गया। यदि बिजली का खंभा नहीं होता, तो टैंपो नीचे गिर सकता था। यहां नीचे घर व कुछ दुकानें हैं। ऐसी में काफी नुकसान हो सकता था। यह चौक बैजनाथ क्षेत्र का सबसे व्‍यस्‍त व महत्वपूर्ण है।

करीब 10 साल पहले इसका विस्तारीकरण किया गया था। लेकिन विभाग यहां सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर नहीं लगा पाया है। यहां चढ़ाई होने के कारण अक्सर कई वाहन नियंत्रण खोकर पीछे की तरफ गिरने लगते हैं। स्थानीय निवासी आदित्य शर्मा ने बताया कि अगर यहां बिजली का खंभा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कई बार विभाग को यहां पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए कहा गया। लेकिन विभाग ने आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की है। ऐसे लगता है जैसे विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

कुठेहड़ में टिप्पर टकराए, चालक व क्लीनर घायल

संवाद सूत्र, कोटला : 32 मील-रानीताल राजमार्ग पर कुठेहड़ गांव में रविवार को सड़क किनारे खड़े लोडेड टिप्पर से एक अन्य टिप्पर टकरा गया। हादसे में चालक व क्लीनर घायल हो गए हैं। टिप्पर (एचपी 68 ए 3520) सड़क किनारे क्रशर लोड कर खड़ा था। इस दौरान पीछे से (एचपी 68 ए 3086) ने टक्कर मार दी। हादसे में टिप्पर चालक कैलाश राणा व क्लीनर अक्षय कुमार को गंभीर चोटें आई हैं और दोनों को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया है। पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें