ज्वालामुखी मंदिर में विशेष समुदाय के दो कर्मियों की नियुक्ति पर हिंदू महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में विशेष समुदाय के दो कर्मियों की नियुक्ति लंगर सेवादार के रूप में करने पर हिमगिरी हिंदू महासभा उग्र हो गई है और इसका पुरजोर विरोध कर रही है। उन्होंने अंकुश शर्मा को इन नियुक्तियों को निरस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
By Richa RanaEdited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 07:46 AM (IST)
ज्वालामुखी सपड़ी, जेएनएन। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में विशेष समुदाय के दो कर्मियों की नियुक्ति लंगर सेवादार के रूप में करने पर हिमगिरी हिंदू महासभा उग्र हो गई है और इसका पुरजोर विरोध कर रही है। इसी के चलते हिमगिरि हिंदू महासभा प्रदेश सचिव किशन शर्मा की अगुवाई में दर्जनों सदस्यों ने एसडीएम अंकुश शर्मा को इन नियुक्तियों को निरस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा और चेताया की अगर यह नियुक्तियां निरस्त नहीं होती तो सभा प्रदेश व्यापी आंदोलन की राह अपनाएगी।
हिमगिरि हिंदू महासभा प्रदेश सचिव किशन शर्मा ने बताया कि हिंदू मंदिर ज्वालामुखी में 32 वर्षों से कार्यरत कर्मियों को स्थायी नियुक्ति से दरकिनार कर विशेष समुदाय के दो कर्मियों को स्थायी निुयक्ति दे रही। जिसे तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।
शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 32 वर्षों से कार्यरत रामेश्वर की अस्थायी नियुक्ति 01 जनवरी 1989 व विधि चंद अस्थायी नियुक्ति वर्ष 2000, संदीप अस्थायी नियुक्ति वर्ष 2006 को दरकिनार करते हुए, तीन वर्ष पूर्व मंदिर ज्वालामुखी में अस्थायी रुप से कार्य कर रहे विशेष समुदाय के दो कर्मियों को बतौर लंगर सेवादार स्थायी नियुक्ति दी जा रही है, जो कि हिंदूओं के साथ अन्याय है। हिमगिरी हिंदू महासभा ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
जल्द बाहर निकाले जाएं ज्वालामुखी मंदिर में तैनात समुदाय विशेष के कर्मी
जेएनएन, कांगड़ा। शक्तिपीठ माता श्रीज्वालाजी मंदिर में नियुक्त विशेष समुदाय के कर्मचारियों का विरोध होना शुरू हो गया है। इसी कड़ी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी ने भी इस मामले में अपना मोर्चा खोल दिया है। जारी बयान में अंतराष्ट्रीय हिंदू संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण मिश्र ने कहा कि संगठन ऐसी नियुक्ति का कड़ा विरोध करता है।
उन्होंने मंदिर प्रशासन से इस नियुक्ति को रद्द करने की मांग की है। केसरिया हिंदू वाहिनी इस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है और अगर मंदिर प्रशासन इन नियुक्तियों को रद नहीं करता तो संगठन जिला प्रशासन व सरकार को इसका विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपेगा और प्रदर्शन करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।