Move to Jagran APP

मैं 85 साल का युवा, हर लड़ाई के लिए तैयार : शांता कुमार

MP shanta kumar says I was young 85 years कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से सांसद शांता कुमार ने कहा मैं 85 वर्ष का युवा हूं और हर लड़ाई लडऩे को तैयार हूं।

By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Sat, 09 Mar 2019 03:58 PM (IST)
Hero Image
मैं 85 साल का युवा, हर लड़ाई के लिए तैयार : शांता कुमार
पालमपुर, जेएनएन। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से सांसद शांता कुमार ने कहा मैं 85 वर्ष का युवा हूं और हर लड़ाई लडऩे को तैयार हूं। यह बात शनिवार को सांसद शांता कुमार ने कायाकल्प संस्थान में 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्रांति वरिष्ठ नागरिक होम के भूमिपूजन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा वे कभी टिकट की दौड़ में नहीं रहे और न कभी टिकट की मांग पार्टी से की है। पार्टी जो आदेश देगी उसका ईमानदारी से पालन किया जाएगा।

मैंने विचार किया है कि बहुत चुनाव लड़ लिए, अब युवा का चुनाव लड़ाना चाहता हूं। आधी सदी से सक्रिय राजनीति में रहा हूं और काफी चुनाव लड़े हैं। लेकिन पार्टी का आदेश है कि इस विषय में कुछ न कहें। आधी सदी तक समाज के लिए कई कार्य करने का मौका जनता ने दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस भी मोर्चे पर खड़ा करेगी उन्हें मंजूर होगा। देश में भाजपा की सरकार बने और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने, इसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को मेहनत करनी होगी। पार्टी की ओर से सौंपी गई हर जिम्मेदारी को निभाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी कह दिया कि जब हम कॉलेज में स्टूडेंट थे तब शांता कुमार हिमाचल के मुख्यमंत्री थे। इस बार मेरा लक्ष्य चुनाव लडऩे के बजाय चुनाव लड़ाना है। अब पार्टी जो भी आदेश देगी उसका पालन होगा। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कांगड़ा रैली पर भाजपा की बौखलाहट बारे पूछने पर सांसद शांता कुमार ने कहा कि कांग्रेस को भी रैली करने का अधिकार है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मेरे जिला कांगड़ा में आए, उनका स्वागत करते हैं। लेकिन उनके भाषण पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

भाजपा अपने आदर्शों पर वोट मांग रही है, कांग्रेस अपनी बात कर रही है। उनकी रैली कैसी हुई यह जनता सब जानती हैं। कांग्रेस की ऐसी जितनी भी रैलियां हों, भाजपा के बौखलाने का कोई मतलब नहीं है। इस मौके पर पूर्व निदेशक सुदर्शन शर्मा, शांता कुमार की पत्नी शैलजा शर्मा, ओएनजीसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक वैद्य सिंह टांक, प्रबंध ट्रस्टी डॉ. संजीव सूद, केसीसी बैंक चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज, कायाकल्प प्रबंधक डॉ. आशुतोष गुलेरी आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।