PM Modi Himachal Visit: मोदी मैदान में, कांग्रेस 10 जनपथ में उलझी, हिमाचल को इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
Narendra Modi Himachal Visit वर्षा के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंडी दौरा संभव नहीं हो सका था। उन्होंने दिल्ली से वर्चुअल युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था। लेकिन बुधवार को मौसम अनुकूल होने की संभावना है और पीएम हिमाचल के दो स्थानों बिलासुपर व कुल्लू पहंचेंगे।
By Parkash BhardwajEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Wed, 05 Oct 2022 07:38 AM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो। Narendra Modi Himachal Visit, वर्षा के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंडी दौरा संभव नहीं हो सका था। उन्होंने दिल्ली से वर्चुअल युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था। लेकिन बुधवार को मौसम अनुकूल होने की संभावना है और पीएम हिमाचल के दो स्थानों बिलासुपर व कुल्लू पहंचेंगे। उधर, कांग्रेस की बात की जाए तो, अब तक दस जनपथ में ही उलझी हुई है। विधानसभा चुनाव अगले माह होने हैं और सरकार के साथ-साथ भाजपा संगठन पूरी ताकत से चुनावी मैदान में सक्रिय है। प्रदेश कांग्रेस में अनिश्चितता को देखते हुए कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं।
मोदी का दृष्टिकोण और संकल्प होगा प्रदर्शित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्स्थान (एम्स) बिलासपुर के उद्घाटन से देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण और संकल्प प्रदर्शित होगा। प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में इसका शिलान्यास भी किया था। केंद्रीय क्षेत्र की योजना- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत इसे स्थापित किया जा रहा है। एम्स बिलासपुर, 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित है। इस अत्याधुनिक अस्पताल में 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 माड्यूलर आपरेशन थिएटर, 64 आइसीयू बेड के साथ 750 बेड हैं। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है। 24 घंटे आपातकालीन और डायलिसिस सुविधाओं, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआइ आदि जैसी आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों, अमृत फार्मेसी व जन औषधि केंद्र और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक से सुसज्जित है। जनजातीय और दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है। काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम जनजातीय और अधिक ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अस्पताल द्वारा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अस्पताल में हर वर्ष एमबीबीएस से 100 और नर्सिंग के लिए 60 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।
ये हैं विकास परियोजनाएं
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर पिंजौर से नालागढ़ तक करीब 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने की परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 1690 करोड़ रुपये है। यह सड़क परियोजना अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला और सोलन/शिमला से बिलासपुर, मंडी और मनाली की ओर जाने वाले यातायात के लिए एक प्रमुख लिंक है। चार लेन के इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 18 किलोमीटर हिस्सा हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आता है। शेष भाग हरियाणा में है। यह राजमार्ग हिमाचल के औद्योगिक केंद्र नालागढ़-बद्दी में बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी गति देगा।
- प्रधानमंत्री नालागढ़ में 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसमें उद्योग स्थापित करने के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक के सहमति पत्र पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।
- प्रधानमंत्री बंदला में गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का भी उद्घाटन करेंगे। इस पर 140 करोड़ रुपये व्यय हुए। कालेज से पनबिजली परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित कामगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
मोदी करेंगे 300 देवी-देवताओं को नमन
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव पांच से 11 अक्टूबर तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा। इसमें कुल्लू घाटी के 300 से अधिक देवी-देवताओं का समावेश होता है। मोदी उन्हें नमन करेंगे। महोत्व में प्रधानमंत्री इस दिव्य रथयात्रा और देवताओं की भव्य सभा के साक्षी बनेंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें: AIIMS Bilaspur: स्वास्थ्य दृष्टि से आत्मनिर्भर होगा हिमाचल, 30 लाख आबादी को सीधा लाभ, ये सुविधाएं मिलेंगी
यह भी पढ़ें: Hydro Engineering College: बिलासपुर में हाइड्रो सेक्टर में देश का एकमात्र कालेज, 1000 विद्यार्थी लेंगे शिक्षा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।