Move to Jagran APP

योल के नव कुमार खंडूरी सेना पश्चिमी कमान के सेना प्रमुख हुए नियुक्त

लेफ्टिनेंट जनरल नव कुमार खंडूरी (नव.के. खंडूरी) को सेना की पश्चिमी कमान का सेना प्रमुख नियुक्त किया गया। यह लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह की जगह लेंगे जोकि 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे। यह 2019 के दौरान सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर में कमांडर का कार्य भी कर चुके हैं।

By Richa RanaEdited By: Published: Fri, 01 Oct 2021 09:00 AM (IST)Updated: Fri, 01 Oct 2021 09:00 AM (IST)
लेफ्टिनेंट जनरल नव कुमार खंडूरी (नव.के. खंडूरी) को सेना की पश्चिमी कमान का सेना प्रमुख नियुक्त किया गया

योल, सुरेश कौशल। लेफ्टिनेंट जनरल नव कुमार खंडूरी (नव.के. खंडूरी) को सेना की पश्चिमी कमान का सेना प्रमुख नियुक्त किया गया। यह लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह की जगह लेंगे जोकि 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे। नव कुमार खंडूरी को चंडीमंदिर में भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के अगले प्रमुख के तौर पर कमान सौंपी गई है। यह पहली वार है कि सेना की रक्षा कोर के एक अधिकारी को बल में कमांडर इन चीफ पद पर नियुक्त किया गया है। यह 2019 के दौरान सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर में कमांडर का कार्य भी कर चुके हैं।

1983 के दौरान राष्ट्रीय भारतीय सैन्य सेना कालेज देहरादून ओर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से कमीशन पास आउट हुए। जनरल खंडूरी आपरेशनल लाजिस्टिक्स ओर स्ट्रटेक्स मैनेजमेंट के भी महानिदेशक रहे हैं। यह स्थायी तौर योल स्थित नरवाना बाजार के रहने वाले हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा कैंट बोर्ड हाई स्कूल में वर्ष 1974-75 के दौरान हुई। ‌‌‌इनके पिता पीताम्वर दत्त खंडूरी इसी स्कूल में मुख्य अध्यापक पद पर रहे। इनकी माता पवना देवी गृहिणी हैं। दो भाई और दो बहने हैं ‌। यह बड़ें हैं, छोटा भाई संजय निजी सैक्टर में है। इनकी बहनें राज प्रभा का पति बतौर कर्नल सेवा निवृत्त हुए हैं ओर छोटी बहन‌ रमा के पति सेना में मेजर जनरल हैं।

बकौल माता पवना देवी का कहना है कि उनके बेटे का सेना में इतने बड़े ओहदे‌ पर पहुंचने के लिए योल‌ धर्मशाला का ही नहीं बल्कि समूचे हिमाचल को नाज है। यह बुजुर्गो के आर्शीवाद ओर नव कुमार की मेहनत का ही फल है जो उनके बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है ‌‌।

सेना में चार कोर है

पूर्वी कमान कोलकाता, दक्षिणी कमान पुणे उतरी कमान उधमपुर, पश्चिमी कमान चंडीमंदिर

पश्चिमी कमान के सेना प्रमुख नव के खंडूरी बने हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.