Move to Jagran APP

मंगलौर के लिए रवाना हुए पवन कटोच के स्वजन

टाक्टे की चपेट में आकर शिप में फंसे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र क

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 May 2021 12:25 AM (IST)
Hero Image
मंगलौर के लिए रवाना हुए पवन कटोच के स्वजन

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : टाक्टे की चपेट में आकर शिप में फंसे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की घरोह पंचायत के झिकड़ गांव के पवन कटोच के चाचा अनूप कटोच, भाई गगन चंद कटोच व साढू तिलक राणा मंगलौर के लिए रवाना हो गए हैं। मंगलवार को वे गगल हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। बुधवार को वे 8:55 पर दिल्ली से हवाई मार्ग से मंगलौर पहुंचेंगे। इसके बाद उन्हें पवन कटोच के बारे में जानकारी मिलेगी।

हिमाचल सी-फेरर एसोसिएशन के महासचिव संजय पराशर व उनकी पत्नी सोनिका पराशर ने पवन कटोच के स्वजन से मिलकर उन्हें पवन कटोच को रेस्क्यू करवाने के लिए पूरा सहयोग करने की बात कही है। शिप से रेस्क्यू किए तीन लोगों ने बताया कि वे 15 मई को मंगलौर के उड़िपी जिला की बंदरगाह के पास पहुंचने वाले थे। इस दौरान शिप के डाइवर नसीम को उल्टियां लगी तो उसे बाहर जाने के लिए कहा। इस बीच उनकी शिप टाक्टे की चपेट में आकर पलट गई और एक बड़े पत्थर में फंस गई। शिव बंदरगाह से करीब 50 मीटर दूर थी। संजय पराशर ने पवन कटोच के स्वजन के सामने कंपनी प्रबंधन से बात की और कंपनी ने परिवार के दो सदस्यों को मंगलौर आने के लिए प्रबंध किया। संजय पराशर ने कहा कि मामले की जांच मरकटाइन मरिन विभाग कर रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।