धौलाधार सेवा समिति ने रोपे देवदार के पौधे
धौलाधार सेवा समिति पालमपुर ने कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा वाटिका में देवदार के पौधे रोपे।
संवाद सहयोगी, पालमपुर : धौलाधार सेवा समिति पालमपुर ने कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा वाटिका में देवदार के पौधे रोपे। इसमें लगभग 15 समिति सदस्यों ने भाग लिया और पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी ली। समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रविद्र सिंह रवि ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी की वजह से मासिक बैठकें नहीं हो पा रही हैं। लेकिन धौलाधार सेवा समिति ने लॉकडाउन के निर्देशों की अनुपालना करके विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समय-समय पर सहयोग दिया है। कोविड-19 की रोकथाम में सरकार, प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मेडिकल विभाग की भी सहायता की है।
समिति अध्यक्ष एसके मेहता ने कहा कि पौधारोपण के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष शांति, एसके मेहता, चमेल सिंह, ओमप्रकाश, बचन राणा, आइमा पंचायत के पूर्व प्रधान संजीव राणा, राजेश गुप्ता, रमेश धीमान, साहिल, कमलजीत व राजकुमार चौधरी मौजूद रहे।