Move to Jagran APP

PM Kusum Yojana: सुंदरनगर के हंसराज ने ढाई करोड़ से लगाया सोलर प्‍लांट, पीएम मोदी से साझा किया अनुभव

Himachal Pradesh PM Kusum Yojana प्रधानमंत्रीर नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को उज्जवल भारत उज्जल भविष्य विद्युत-2047 के तहत आयोजित संवाद में मंडी के हंसराज से बात की। हंसराज कुसुम योजना के लाभार्थी हैं और सुंदरनगर उपमंडल के लुहणू गांव के रहने वाले हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 02:31 PM (IST)
Hero Image
कुसुम योजना के लाभार्थी सुंदरनगर उपमंडल के लुहणू निवासी हंसराज।
थुनाग, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh PM Kusum Yojana, प्रधानमंत्रीर नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को उज्जवल भारत उज्जल भविष्य विद्युत-2047 के तहत आयोजित संवाद में मंडी के हंसराज से बात की। हंसराज कुसुम योजना के लाभार्थी हैं और सुंदरनगर उपमंडल के लुहणू गांव के रहने वाले हैं। थुनाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हंसराज ने पीएम और सीएम का आभार जताया कि जिन्होंने यह योजना लोगों के घर तक पहुंचाई। हंसराज ने पीएम मोदी को बताया कि उसके पास 12 बीघा जमीन है, जिसमें से वह दो बीघा पर ही खेती करते थे। जबकि बाकी भूमि ऐसे ही खाली रहती थी। अब सरकार की योजना के माध्‍यम से इस भूमि पर पांच सौ किलोवाट का सोलर प्‍लांट लगाया गया है। जिस पर ढाई करोड़ खर्च किया। दो करोड़ बैंक से लोन लिया व दस लाख सबसिडी मिली। पांच मजदूर काम करते हैं। उनकी पेमेंट के अलावा बैंक की किश्‍त के अलावा कमाई भी कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने संवाद के दौरान हंसराज से कहा कि आपको क्या कुसुम योजना के अलावा अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इस पर हंसराज ने हामी भरी। इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा कि ये 2000 रुपये जो हम भेजते हैं किसानों को वह मिलते हैं। हंसराज ने कहा कि जी सर, हमारे खाते में भी आ रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने हंसराज की तारीफ करते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि आपने खुद योजना का लाभ लेकर अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक किया है। आप हिमाचल विद्युत बोर्ड को बिजली देकर हिमाचल के दूसरे गांव तक भी एक प्रकार से बिजली पहुंचाने का काम कर रहे हैं। एक तरह से दूसरों की जिंदगी भी रोशन कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने संवाद के दौरान कहा कि मंडी की बात आए तो सेपू बड़ी याद आती है। पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं व वह प्रदेश को भ‍ली भांति जानते हैं। यहां के पकवान व रहन सहन व क्षेत्र के बारे में मोदी काफी कुछ जानते हैं। इस कारण जब भी हिमाचल के किसी क्षेत्र का जिक्र होता है व मोदी वहां से जुड़ी किसी बात का जिक्र करना नहीं भूलते।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।