Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Vishwakarma Scheme: 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के लिए पंजीकरण शुरू, जानें किस श्रेणी में कारीगर कर सकते हैं Registration

जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 अलग-अलग श्रेणी में कार्यरत कारीगरों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है और इसके योजना के तहत आवेदन करने वालों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए आवेदनकर्ताओं को ग्राम पंचायत प्रधान का पंजीकरण यानी केवाईसी करवाना जरूरी है। जिसके जरिए आवेदकों का आईडी पासवर्ड बनया जाएगा जिसके जरिए आवेदन का सत्यापन होगा।

By rajinder dograEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 25 Nov 2023 03:59 PM (IST)
Hero Image
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं कारीगर (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, बिलासपुर (कांगड़ा)। Registration For PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 अलग-अलग श्रेणी में कार्यरत कारीगरों का पंजीकरण शुरू हो गया है। योजना के तहत पंजीकरण के बाद 15 हजार तक का टूल किट व 2 लाख तक का 5 फीसद ब्याज पर ऋण व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर/लोकमित्र के माध्यम से किए जा रहे हैं।

केवाईसी है जरूरी

इस प्रक्रिया में सबसे पहले ग्राम पंचायत प्रधान का पंजीकरण अर्थात केवाईसी अनिवार्य है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक छुनकू राम ने ग्राम पंचायत प्रधानों से आग्रह किया है कि सभी अपनी पंचायत के लोकमित्र केंद्र से अपना केवाईसी करवाकर आईडी पासवर्ड बनवाएं। क्योंकि इस योजना में रजिस्टर्ड लाभार्थी को पंचायत प्रधान के माध्यम से ही सत्यापित किया जाना है।

ये भी पढे़ं- 157 कच्चे अध्यापक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तैयार, 15 दिसंबर को संघर्ष करने का किया एलान

इन श्रेणी में कर सकते हैं आवेदन

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना अर्थात पीएम विश्वकर्मा योजना में कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्ज़ी, मछली का जाल बनाने वाले पात्र होंगे।

इन सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर/लोकमित्र के माध्यम से निशुल्क में किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- नए साल पर गति पकड़ेगा पर्यटन कारोबार, तैयारियों में जुटे होटलों के मालिक; मिलेंगे आकर्षक पैकेज