रेलगाड़ियों की बहाली के लिए गुलेर में प्रदर्शन
संवाद सूत्र नगरोटा सूरियां पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर सभी रेलगाड़ियों की बहाली के लिए
By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Mar 2021 02:00 AM (IST)
संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर सभी रेलगाड़ियों की बहाली के लिए नवभारत एकता दल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मंगलवार को गुलेर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि जब देशभर में रेलगाड़ियों की बहाली हो चुकी है तो कांगड़ा घाटी में बहाली क्यों नहीं की जा रही है।
उन्होंने रेल मंत्रालय व विभाग के खिलाफ भेदभावपूर्ण दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। तर्क दिया कि कालका-शिमला ट्रैक पर चार जोड़ी ट्रेनें बहाल कर दी हैं और शक्तिपीठों की धरती जिला कांगड़ा में चार डिब्बों वाली मात्र एक जोड़ी ही रेलगाड़ी बहाल की है। तर्क दिया कि इस कारण न तो दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को फायदा हो रहा और न स्थानीय लोगों को। आरोप लगाया कि रेलगाड़ी में भीड़ कोविड-19 के दिशानिर्देशों की भी धज्जियां उड़ा रही है। चेतावनी दी कि जब तक सभी रेलगाड़ियों की बहाली नहीं हो जाती, तब तक नव भारत एकता दल रोष यात्रा जारी रखेगा। इस दौरान प्रजापति संघ के अध्यक्ष गुरदेव भारती ने कहा कि जब दूसरे प्रदेशों में ट्रेनें बहाल कर दी हैं तो हिमाचल में क्यों नहीं। कहा कि टांडा अस्पताल जाने के लिए ट्रेनें ही यहां की जनता के लिए यातायात का सुगम साधन है। ------------- पहले सात ट्रेनें करती थीं अप-डाउन
पहले सात ट्रेनें अप-डाउन करती थीं। 18 मार्च, 2020 को कोविड-19 के कारण सभी रेलगाड़ियां रद कर दी गई थीं। दिसंबर में कोविड में राहत दिखाई देने पर देश सहित कालका-शिमला रेलमार्ग पर कुछ दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रेलवे विभाग ने कुछ ट्रेनें बहाल कर दी हैं। पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर ज्वालामुखी रोड, कांगड़ा, चामुंडा व बैजनाथ धार्मिक स्थल हैं। इन धार्मिक स्थलों में दूसरे राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु रेलमार्ग से आते हैं। ऐसे में चार डिब्बों वाली एक जोड़ी रेलगाड़ी नाकाफी साबित हो रही है। हालांकि फिरोजपुर स्थित मंडल रेलवे के प्रबंधक ने मार्च में तीन जोड़ी और ट्रेनें चलाने की बात कही थी। अब जबकि मार्च भी समाप्त होने वाला है लेकिन अभी तक 160 यात्रियों की क्षमता के चार डिब्बों वाली मात्र एक जोड़ी रेलगाड़ी ही चल रही है। .........................
-ट्रैक पर तीन जोड़ी रेलगाड़ियां चलाने के लिए मंत्रालय से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही और रेलगाड़ियां चला दी जाएंगी। -राजेश अग्रवाल, मंडल रेलवे प्रबंधक, फिरोजपुर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।