Kangra News: वफादार कुत्ते को सलाम! बर्फ में 48 घंटे तक मालिक के शव की करता रहा रखवाली, भालू ने किया था अटैक
Boy Girl Death Trekking Bir Billing कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में युवक-युवती की मौत मामले में नया खुलासा सामने आया है। जानकारी के अनुसार पालतु कुत्ते ने अपने मालिक के शव को अकेला नहीं छोड़ा। वफादार कुत्ते की वजह से ही पुलिस उसके मालिक के शव तक पहुंच चुकी। मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची थी तब इनका कुत्ता काफी सहमा हुआ था।
मुनीष दीक्षित, बैजनाथ। बीड़ बिलिंग में बर्फबारी के बीच एक युवक-युवती की मौत के मामले (Boy Girl Death Trekking Bir Billing) में पुलिस ने जांच तेज कर दी। इस मामले में नई जानकारियां भी मिली है। बताया जा रहा है कि जिन युवक और युवती की मौत हुई है, वे बिलिंग से शाम के समय वापस बीड़ की तरफ पैदल निकले थे।
उसमें उनके साथ दो और पर्यटक भी नीचे की तरफ पैदल ही चल पड़े। लेकिन आगे अंधेरा होने और काफी बर्फ होने के कारण उक्त दोनों पर्यटक वापस बिलिंग आ गए। जबकि जिस युवक और युवती की मौत हुई है वे वापस नहीं आए और पैदल ही नीचे की तरफ बढ़ते गए। उनके साथ युवक का जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी था।
शॉर्टकट रास्ते का लिया था सहारा
जंगल के बीच जिस शॉर्टकट रास्ते का उन्होंने सहारा लिया था वह रास्ता बेहद घने जंगल के बीच में था और उसमें काफी बर्फ भी थी। इसी रास्ते पर इन युवक और युवती का शव मिला था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला बर्फ के दौरान ढांक से गिरकर मौत होने का लग रहा है।युवती ने बिलिंग से अपने परिजनों को किया था फोन
युवक अभिनंदन गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी शिवनगर पठानकोट पंजाब तथा युवती जिसकी पहचान प्रणिता बालासाहेब कुंभार निवासी पुणे महाराष्ट्र के रूप में हुई है। युवक यहां पर अपने जीजा के पास रहता था जबकि युवती अक्सर घूमने आती थी। वह 4 जनवरी को बीड़ आई थी और जिस दिन घटना हुई है उस दिन उसने बिलिंग से ही अपने परिजनों से भी बात की थी कि वह बिलिंग में बर्फ देखने का आनंद ले रही है।
यह भी पढ़ें: Kangra News: बीड़-बिलिंग के जंगल में मिले लापता युवक-युवती के शव, हिमपात में हो गए थे गुम
दोनों के ही शव एक ढांक में एक साथ मिले हैं। जबकि युवक का कुत्ता वहीं पास में था। इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठा रहा है कि युवती और युवक के शव तो साथ में थे लेकिन युवक का चेहरा ऐसे लग रहा है जैसे भालू ने उसे नोच दिया हो। वहीं मौके पर एक पेड़ में भालू के पंजों के निशान भी मिले हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।