Move to Jagran APP

Special Train: दिल्ली से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे 271 लोग, कांगड़ा के दो लोगों में दिखे शुरुआती लक्षण

Special Shramik Train दिल्ली से स्पेशल ट्रेन में बुधवार सुबह 271 लोग ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान कांगड़ा के दो लोगों में कोरोना की तरह शुरुआती लक्षण दिखे हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Wed, 27 May 2020 09:43 AM (IST)
Hero Image
Special Train: दिल्ली से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे 271 लोग, कांगड़ा के दो लोगों में दिखे शुरुआती लक्षण
ऊना, जेएनएन। दिल्ली से स्पेशल ट्रेन में बुधवार सुबह 271 लोग ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान कांगड़ा के दो लोगों में कोरोना की तरह शुरुआती लक्षण दिखे हैं। इन दोनों लोगों को अभी ऊना में ही रखा गया है। इनकी फिर से मेडिकल स्क्रीनिंग होने के बाद आगे भेजा जाएगा। फिलहाल उनकी जांच की जा रही है और ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है। अगर इनमें फिर से मेडिकल स्क्रीनिंग में ऐसे ही लक्षण नजर आए तो उन्हें ऊना में ही आइसोलेट किया जाएगा।

इस ट्रेन में कांगड़ा ज़िले के 76 लोग ऊना तक पहुंचे थे, जिनमें 75 को आगे भेज दिया गया है। बता दें कि इस ट्रेन में मंडी के 42, जबकि हमीरपुर ज़िले के 41 लोग आए हैं। अधिकांश लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में फंसे हुए थे। कुछ यात्री शिमला के रोहड़ू, नारकंडा और कुल्लू के निरमंड के भी पहुंचे हैं। इनमें कुछ लोगों ने बताया कि ट्रेन के कुछ कोच में पानी न होने से उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ी।

हालांकि अधिकांश लोग अपने गृह राज्य में पहुंचने पर काफी खुश नज़र आए। उपायुक्त संदीप कुमार भी खुद मौके पर मौजूद रहे और पूरी व्यवस्था पर नज़र रखे हुए थे। इन लोगों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए प्लेटफार्म पर उतारा गया। मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें भोजन के पैकेट देकर आगे भेज दिया गया।

सभी यात्री जिलों में संस्थानागत क्वारंटाइन रखे जाएंगे। जिन कांगड़ा के दो लोगों को यहां रखा गया है, जरूरत पड़ी तो उनके आज ही कोविड टेस्ट के लिए सैंपल भी लिए जाएंगे। इससे पहले ऊना रेलवे स्टेशन पर 6 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच चुकी हैं। जिनमें करीब 4 हज़ार से अधिक यात्री हिमाचल पहुंचे हैं।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कांगड़ा के 76, मंडी के 42, हमीरपुर के 41, शिमला के 20, किन्नौर के तीन, बिलासपुर के 24, कुल्लू के 20, चंबा के 16, सोलन के तीन, सिरमौर का एक, ऊना के 25 यात्री यहां पहुंचे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।